लालगंज (रायबरेली) । चुनाव आयोग के निर्देस पर एसडीएम सुरेस कुमार सोनी ने तहसील सभागार में आधा सैकड़ा से अधिक लोगो से ईवीएम मसीन में मत डलवाकर निष्पक्षता की जांच करायी गयी। चुनाव आयोग के निर्देस पर वोट डालने वाली इलेक्ट्रॉनिक मसीनों की जांच जनता के सामने करायी जा रही है जिससे ईवीएम मषीनों की निष्पक्षता पर किसी को सन्देह न हो। उल्लेखनीय है कि कई राजनीतिक पार्टियां ईवीएम मसीनों पर संदेह जता रहे हैं। मतपत्रों से चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं, जिसके चलते चुनाव आयोग ने अधिकारियों के माध्यम से ईवीएम में लोगों से बटन दबवाकर उनके सामने मसीनों की जांच की जा रही है। तहसील सभागार में सुरेस श्रीवास्तव, दिनेस कुमार, राममोहन, अखिलेस, दीनदयाल सहित महिला माया देवी ने जिस नम्बर का बटन दबाया था। उसी की पर्ची निकली देख लोगों ने कहा कि ईवीएम मसीन सही काम कर रही है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट