ई-रिक्शा चालकों ने नगर पंचायत के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

54

नगर पंचायत लालगंज के खाऊ कमाऊ रवैयै से परेशान होकर किया प्रदर्शन

लालगंज(रायबरेली)!शनिवार को नगर पंचायत लालगंज के खाऊ कमाऊ रवैयै से परेशान होकर ई-रिक्शा चालकों ने प्रदर्शन किया!ई-रिक्शा चालकों ने लालगंज के पीजी कॉलेज के सामने बने बस स्टॉप मैदान पर सैकड़ों ई-रिक्शा चालकों ने इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया!उन्होंने कहा कि नगर पंचायत लालगंज द्वारा मनमाने तरीके से अवैध वसूली की जा रही है!

पहले 10 रुपये उसके बाद 15 रुपये,वहीं 1 अप्रैल से 20 रुपये कर दिया गया है,जिसकी कोई पक्की रसीद नहीं दी जा रही है! जितना जी आया हांथ से लिख कर रसीद पकड़ा दी जाती है और अवैध वसूली की जा रही है!

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleचोरो के आगे बौनी साबित हो रही महराजगंज पुलिस
Next articleफरार चल रहा अभियुक्त को पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार