सलोन (रायबरेली)। सलोन तहसील क्षेत्र में उपजिलाधिकारी सलोन की ताबड़तोड़ छापेमारी से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है।उपजिलाधिकारी आशीष सिंह ने जिलाधिकारी के निर्देश पर क्षेत्र में अवैध रूप से हो रही गैस सिलेंडर की कालाबाजारी, अवैध खनन व धान क्रय केंद्र पर छापेमारी के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।पहली छापेमारी लगभग 11.30 बजे सलोन मंडी समिति में स्थित धान क्रय केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया।वँहा पर मौजूद एमआई कंचन दुबे व केंद्र प्रभारी अशोक कुमार सिह से किसानों द्दारा क्रय किये गये धान की विस्तृत जानकारी ली।केंद्र प्रभारियों ने बताया कि गुरुवार तक लगभग 17 प्रतिशत धन की खरीद की जा चुकी है।दूसरी छापेमारी लगभग 2.30 बजे क्षेत्र के ग्राम सभा मोज्ज्म खां का पुरवा में हो रहे अवैध खनन घटना स्थल पर पहुंचे।जंहा पर उन्होंने अवैध खनन के रहे एक जेसीबी व तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को हिरासत में ले लिया।तीसरी छापेमारी लगभग 3.30 बजे क्षेत्र में हो रही गैस सिलेंडर की कालाबाजारी की सूचना के बाद ग्राम सभा रघ्घूपुर स्थित गेंदालाल पुत्र महादेव जायसवाल की दुकान में अवैध रूप से लगभग 39 सिलेंडर व 179 उपभोक्ताओं की पासबुक बरामद किये। उपजिलाधिकारी की कार्यवाही से गैस एजेंसी मालिको में हड़कम्प मच गया।जानकारी के मुताबिक गुरुवार को उपजिलाधिकारी आशीष सिंह ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल के साथ ग्राम सभा रघ्घूपुर स्थित किठावा मोड़ के समीप एक घर में छापेमारी की गई।इस दौरान गेंदालाल जायसवाल को सिलेंडर के साथ पकड़ा गया।पूंछतांछ के दौरान युवक ने बताया कि सिलेंडर इंडियन गैस एजेंसी मालिक
नागेश निवासी भटनी जनपद प्रतापगढ़ का है।उसने यह भी बताया की गाड़ी खराब होने पर सिलेंडर घर मे रखवाया गया।वही क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी पारस नाथ पाल ने बताया की मौके से 32 सिलेंडर घरेलू और 07कामर्सियल सिलेंडर पकड़ा गया है।
उपजिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया की पकड़े गये सिलेंडर का रैकेट अन्य जगहों से भी जुड़ा है।इसकी जांच की जायेगी।
अनुज मौर्य /प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट