उपजिलाधिकारी की ये पहल बनी पूरी क्षेत्र मे चर्चा का विषय

219

महराजगंज रायबरेली
उपजिलाधिकारी द्वारा ग्राम ग्राम स्वच्छता को लेकर शुरू करायी गयी नई पहल जमीन पर मूर्त रुप लेती दिखाई पड़ रही है। जिसके तहत विकासखंड महराजगंज रायबरेली क़े अतरेहटा ग्राम में आदर्श कूड़ा स्थल का माडल बन कर तैयार है। जिसका उदघाटन 17 अप्रैल को किया जाना है। इस माडल कूड़ा स्थल क़े तहत ही तहसील क्षेत्र क़े बचे 152 गांवों में आदर्श कूड़ा स्थल का निर्माण जन भागीदारी एवं ग्राम्य संसाधनो से जारी है। उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया की माडल कूड़ा स्थल अतरेहटा में गड्ढे की लंबाई व चौड़ाई 20-20 फुट व गहराई 10 फुट रखी गयी है। जानवरो क़े गिरने पर उनको निकलने एवं कूड़ा निकालने में बाधा ना हो इसलिए 8 फुट का रैम्प भी बनाया गया है। चौरस मेड़ों की चौड़ाई 6 फुट रखी गयी है जिसमें सौंदर्यीकरण क़े रुप में बांस क़े डंडो पर पैरा रंगा कर लैम्प क़े रुप में लगाया गया है तथा लोगो को आकर्षित एवं दूसरो को प्रेरित करने हेतु सेल्फी फ्लैश व गैलरी प्वाइन्ट भी बांस का प्रयोग कर बनाई गयी है। एसडीएम ने माडल कूड़ा स्थल क़े बारे में बताते हुए कहा की कूड़ा स्थल में 8 बाई 10 का एक बांस द्वार भी बनाया गया है। जिसमे आम की टल्लो,केला पत्ता, अशोक की पत्तियो गेंदा फूल आदि से साज सज्जा कराई गयी है। वही लोगो को प्रेरित करने को झंडा स्थल एवं झंडा का निर्माण भी माडल कूड़ा स्थल पर कराया गया है जिसमें अपने राष्ट्रीय झंडे को लगा कर राष्ट्रगान व उसके बाद सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रख कर स्वच्छता की शपथ दिलाई जाएगी।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleलाक डाउन के चलते उलंघन करने वालो पर पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
Next articleजिले का हर व्येक्ति करे आरोग्य सेतु एप डाउनलोड:जिलाधिकारी