उपजिलाधिकारी डलमऊ ने क्षेत्र के महाविद्यालय मदरसा विद्यालय एवं संवेदनशील गांव में भ्रमण कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपील की

77

उपजिलाधिकारी डलमऊ में क्षेत्र का किया भ्रमण

डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ तहसील क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुधवार को उपजिलाधिकारी डलमऊ ने क्षेत्र के महाविद्यालय मदरसा विद्यालय एवं संवेदनशील गांव में भ्रमण कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपील की ।

उप जिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव ने बुधवार को मुराईबाग कस्बे के न्यू आदर्श महाविद्यालय गयादीन मौर्य डिग्री कॉलेज मान्यवर कांशी राम महाविद्यालय जरुहार जीआईएफ एवं गदागंज थाना क्षेत्र के जलालपुर ढाई में मदरसा विद्यालय पहुंचकर उपस्थित छात्रों व अध्यापकों से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहभागिता की अपील की गदागंज के संवेदनशील गांव जलालपुर ढाई एवं धमधामा में थानाध्यक्ष गदागंज धीरेंद्र कुमार यादव के साथ पैदल मार्च करते हुए ग्रामीणों से नागरिकता संशोधन विधेयक पर हो रहे प्रदर्शन पर शांति व्यवस्था एवं सहभागिता के लिए जागरूकता की अपील की साथ ही उन्होंने बताया कि नागरिकता संशोधन विधेयक हमारे देश का कानून है हम सभी को इसका सम्मान करना चाहिए कहीं पर भी विरोध प्रदर्शन ना हो ऐसा करने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी मदरसा विद्यालय जलालपुर ढाई के हाफिज से उन्होंने शांति व्यवस्था के लिए छात्रों व समुदाय के लोगों को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया इस मौके पर गदागंज थाना अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव मैं पुलिस बल के साथ मौजूद रहे ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleपराली जलाने को लेकर डीएम व एसपी सख्त, कन्ट्रोल रूम दूरभाष नं० 0535-2203320 पूरी तरह सक्रिय
Next articleसीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनवाए जाने के लिए प्रधानमंत्री को लिखा पत्र