उपजिलाधिकारी ने गौशाला का किया निरीक्षण

144

डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ क्षेत्र के डलमऊ फतेहपुर मार्ग पर मसान घाट के पास बनी अस्थाई गौशाला का उपजिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया औचक निरीक्षण के दौरान गौशाला में उपस्थित मावेशियों के लिए की गई चारे आदि की व्यवस्था की बारीकी से पड़ताल की तथा वहां पर तैनात कर्मचारियों से साफ सफाई के बाबत जानकारी हासिल की निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने कहा कि यदि गौशाला में उपस्थित मावेशियों की देखरेख में कहीं लापरवाही पाई गई तो गौशाला में उपस्थित संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी ।गौशाला निरीक्षण के साथ-साथ उप जिलाधिकारी डलमऊ ने नमामि गंगे योजना के तहत डलमऊ में बनाए गए गंगा घाटों का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी डलमऊ के साथ डलमऊ तहसीलदार प्रतीत त्रिपाठी व नायब तहसीलदार विनोद चौधरी भी मौजूद रहे ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleखेल से भाई चारा बढता हैं :प्रज्ञा सिंह
Next articleसीएए कानून नागरिकता देने के लिए है, किसी की नागरिकता छीनने का अधिकार इस कानून में नहीं : डीएम-एसपी