उपजिलाधिकारी ने जब पकड़ी अवैध पटाखा फैक्ट्री, लेकिन उपजिलाधिकारी की दिखी दरियादिली वार्निंग देकर छोड़ा

393

डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में मालियापुर के निकट छापेमारी के दौरान डलमऊ उपजिला अधिकारी सविता यादव ने छापा मारकर भारी संख्या में बारूद व पटाखा बनाने की अन्य सामग्री बरामद की छापामारी के दौरान उपजिलाधिकारी सविता यादव ने अवैध पटाखा बना रहे युवकों को फटकार लगाते हुए भारी मात्रा में कोयला व शोरा का मिश्रण ज़ब्त कर लिया छापेमारी के दौरान डलमऊ उपजिला अधिकारी सविता यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर जानकारी मिली कि मलियापुर गांव में अवैध पटाखा बनाए जा रहे हैं जिससे सूचना मिलने पर हम लोग अपनी पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और वहां पर छापेमारी की गई जिसमें बारूद बरामद की गई युवक की माली हालत खराब होने के कारण व उसकी बहन की शादी नजदीक होने के कारण युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया छापेमारी के दौरान डलमऊ तहसीलदार प्रतीत त्रिपाठी भी मौजूद रहे ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसफेद हाथी बना सलोन बस स्टॉप का पिंक टॉयलेट
Next articleकाफी टेबल बुक का दूसरा संस्करण विमोचित