उपजिलाधिकारी ने राशन व्यवस्था में सुधार की कवायद शुरू

46

महराजगंज (रायबरेली)। राशन वितरण में हो रही धांधली को लेकर नवागन्तुक उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने राशन व्यवस्था में सुधार को कवायद शुरू कर दी है। सोमवार को उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने रायबरेली महराजगंज रोड पर स्थित खाद्य एवं विपणन विभाग के गोदाम परअचानक छापा मारा, जिससे पूरे मंडी में अफरा तफरी मच गई और मंडी में कार्य कर रहे कर्मचारियों के हाथ पैर फूल गए।
उपजिलाधिकारी को खाद्य एवम विपणन विभाग के गोदाम में रखे राशन का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह को 8992 बोरी गेहूं और 6212 बोरी चावल मिले तो वही उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने राशन के रखरखाव में व्यवस्थाओं में सुधार के लिए गोदाम प्रभारी राकेश यादव को निर्देश दिए, साथ ही अभिलेखों की भी जांच की। उन्होंने कहा, राशन डीलरों को शत-फीसद उठान कराएं। वहीं राशन डीलर नियमानुसार समय से राशन का वितरण करें। उन्होंने कहा, राशन के उठान या वितरण में धांधली की शिकायत मिली, तो संबंधित अधिकारी व राशन डीलर के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वही मंडी स्थित मंडी सहायक ऑफिस का निरीक्षण किया जहां पर मंडी सहायक हरिनाम सिंह और चंद्र कुमार मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी ने मंडी सहायक ऑफिस में अभिलेखों की जांच किया जिसमें भारी अनियमितताएं मिली और ऑफिस में उपस्थित मंडी सहायक हरिनाम सिंह उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह के सवालों जवाब देने से कतराते रहे, तो वही उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने मंडी समिति द्वारा बांटे गए 31 आढतियों के नाम और अभिलेख अपने साथ ले गए। उन्होंने कहा कि अभिलेखों की जांच की जाएगी यदि कमी पाई गई तो कार्यवाही की जाएगी।

अनुज मौर्य/मुस्तकीम अहमद /अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleसड़के बनी आवारा पशुओं का बसेरा
Next articleनवविवाहिता का शव मिलने से मचा हड़कंप हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस