उप मुख्यमंत्री व कैबिनेट मंत्री ने श्रम विभाग की योजनाओं के तहत 5408 लाभार्थियों को दिए चेक

86

ऊंचाहार( रायबरेली)
क्षेत्र के डॉक्टर अंबेडकर स्नाकोत्तर राजकीय महाविद्यालय श्रम विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा व उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम सेवायोजन एवं समन्वय विभाग मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया सर्वप्रथम उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके बाद कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया इसके बाद मुख्य अतिथि दिनेश शर्मा को कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रतीक चिन्ह के रूप में भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा भेंट की साथ ही पूर्व भाजपा ऊंचाहार विधानसभा प्रत्याशी उत्कृष्ट मौर्य अशोक व एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने उप मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह भेंट किए इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को लेकर वहां पहुंचे श्रमिकों को विस्तार पूर्वक बताया श्री मौर्य ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से पूरे प्रदेश में योजनाओं की बहार सी आ गई है प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की सभी योजनाएं बिना किसी भेदभाव के सभी लाभार्थियों को मिल रही है किसी के भी साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा है साथ ही श्री मौर्य ने श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को बताया और कहा कि पहले किसी को भी इस विभाग के बारे में कोई जानकारी नहीं होती इसीलिए किसी को भी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था पिछली सरकारों ने श्रम विभाग को सिर्फ साइकिल बांटने वाला विभाग ही बना दिया था जिसमें व्यक्ति विशेष को ही इसका लाभ मिलता था परंतु हमने इतनी कल्याणकारी योजनाएं चला दी है श्रम विभाग में की हर गरीब को इसका लाभ मिल सके साथ ही श्री मौर्य ने कहा की जो भी श्रमिक श्रम विभाग में पंजीयन कराएगा उसको विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा कार्यक्रम में बोलते हुए उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि श्री मौर्य ने जिस तरीके से श्रम विभाग की बहुत सारी योजनाओं की जानकारी दी है।

इससे सभी को बराबर लाभ मिल रहा है साथ ही श्री शर्मा जी ने कहा कि रायबरेली जनपद के लिए करीब 18 करोड़ रुपए रायबरेली के लिए सरकार ने दिए हैं जिसमें शहरों में होने वाले सीवर की समस्या जैसे शहर में सई नदी में पूरे शहर का कचरा गिरता था अब उस से मुक्ति मिल जाएगी कार्यक्रम में मीरा पत्नी अमरनाथ को525000 का चेक ,सुनील पुत्र बिंदा देवी को 225000 रुपए का चेक निर्माण कामगार अंत्योहित सहायता योजना के तहत मुख्य अतिथियों द्वारा दिया गया इसी तरह कार्यक्रम में कुल 5408 लाभार्थी श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के तहत 27263608 रुपए की धनराशि लाभार्थियों के खाते में भेजी गई जिसका प्रमाण पत्र मुख्य अतिथियों द्वारा दिया गया कार्यक्रम में अपार जनसैलाब को देखकर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य काफी खुश दिखे कार्यक्रम में करीब 35 सौ से ज्यादा श्रमिकों ने श्रम विभाग के कैंप में अपना पंजीयन कराया कार्यक्रम में एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, पूर्व भाजपा ऊंचाहार विधानसभा प्रत्याशी उत्कृष्ट मौर्य अशोक ,जिला अध्यक्ष रामदेव, बछरावां विधायक राम नरेश रावत ,सत्रोहन मौर्य, ऊंचाहार मंडल अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, दिलीप मौर्य ,सूरज मौर्य ,अभिलाष चंद्र कौशल, जितेंद्र सिंह, राकेश मौर्य, रमेश मौर्य दादा ,अखिलेश मौर्य ,राजेश मौर्य, पुत्ती लाल मौर्य, आर बी मौर्य ,विनीत कौशल, चंद्रशेखर मौर्य हिंदुस्तानी सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे

अनुज मौर्य/ मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleनन्हे हाथों से बनाये गए दीपो को अधिवक्ताओं ने सराहा
Next articleसराफा व कपड़े की दुकान के पीछे के शटर का ताला तोड कर हुई लाखों की चोरी