ऊँचाहार (रायबरेली)। कहते हैं स्वस्थ रहने के लिए योग करना जरूरी है योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है दिमाग की संतुलन ठीक रहता है योग करने से कई तरीके के बीमारियां छूमंतर हो जाती हैं अगर निरंतर योगा किया जाए तो बीमारियां आपके पास नहीं भटकेगी इसी क्रम में ऊँचाहार क्षेत्र के डॉ आम्बेडकर इंटर कॉलेज सवैया धनी में नेहरू युवा केन्द्र एवं उद्भव फाउंडेशन के सहयोग से योग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।उक्त अवसर पर विद्यालय प्रबंधक राकेश मौर्य, प्रधान प्रतिनिधि राजेश कुमार, डॉ महेंद्र वर्मा , अभिषेक श्रीवास्तव ( अध्यक्ष उदभव फाउंडेशन) वेद प्रकाश यादव( शिक्षक) एवं आर बी मौर्य ( संयोजक नेहरू युवा केन्द्र ऊंचाहार)अरविन्द कुमार आदि उपस्थित रहे।
योग प्रशिक्षण डॉ दिव्य दीप्ति के द्वारा संचालित किया गया इसके बाद सभी युवाओं ने वाद विवाद के मध्यम से योगा के बारे में अपनी अपनी बात रखी और अपने अपने तरीके से योग के बारे में बताया और उससे होने वाले फायदे को वहां योगा प्रशिक्षण लेने आए लोगों को बताया और कहा कि अगर योगा पर अमल करेंगे तो गंभीर से गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है यह एकदम फ्री है अन्त में विकास श्रीवास्तव (सचिव उदभव फाउंडेशन) ने सभी का आभार व्यक्ति किया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में योगा करने वाले लोग उपस्थित रहे।
अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट