रायबरेली : वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल तथा भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री दिलीप यादव ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक आर एस यादव से उनके कार्यालय में भेंट की तथा ऊंचाहार नगर में फ्लाईओवर बनने के बाद सर्विस रोड तथा नालिया ना बनाए जाने के कारण क्षेत्र की शोचनीय स्थिति के बारे में अवगत कराया तथा उक्त कार्य तुरंत कराए जाने के संबंध में उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने परियोजना निदेशक को बताया कि नगर पंचायत ऊँचाहार, लखनऊ-प्रयागराज मुख्य मार्ग पर स्थित है, जिसमें निकाय सीमान्तर्गत नाली न होने के कारण रोड के किनारे बारिश का पानी एवं घरों से निकलने वाला गन्दा पानी सड़क के किनारे फैला रहता है जिससे संक्रामक रोगों का गंभीर खतरा बन गया है। अजय अग्रवाल ने आगे बताया कि अलग-अलग तीन जगह पर करीब एक किलोमीटर सर्विस लेन का निर्माण तथा ढाई किलोमीटर गहरी नाली का निर्माण ऊंचाहार नगर सीमा अंतर्गत लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर किया जाना है। भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक से अनुरोध किया कि या तो वह यह सारे कार्य तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा सीधे कराएं या फिर इस हेतु नगर पंचायत ऊंचाहार को तुरंत धन मोहिया कराएं । राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक आरएस यादव ने भाजपा नेता अजय अग्रवाल को यह आश्वासन दिया कि वह इस कार्य को अगले सप्ताह से कराना शुरू करा देंगे ।
अनुज मौर्य रिपोर्ट