एक आवास के लिए दर-दर भटक रहा मजदूर

129

डलमऊ (रायबरेली)। देश के प्रधानमंत्री जहां गरीबों को आवास देने की बात कह रहे हैं वही डलमऊ क्षेत्र में गरीबों को प्रधानों की मनमानी की वजह से आवास नहीं मिल पा रहा है क्षेत्र में गरीबों को आवास ना मिलने के कारण क्षेत्र के गरीब व किसान खुले मैदान में रहने के लिए मजबूर हो रहे हैं ऐसा ही मामला एक डलमऊ ब्लॉक क्षेत्र के वजीरगंज मजरे एक्सना उर्फ करकसा का है जहां निसार पुत्र पीर गुलाम मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है उसके पास पहले से एक कच्चा मकान था जो की पिछली हुई बारिश में पूरा मकान ढह गया जिससे वह खुले आसमान के नीचे रहने के लिए मजबूर है उसने अपने ग्राम प्रधान से कई बार आवास दिलाने के लिए बात की लेकिन ग्राम प्रधान हमेशा उसको आश्वासन देते रहे निसार ने कई बार संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर डलमऊ तहसील में उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत भी कराया लेकिन उसको हमेशा की तरह सिर्फ आश्वासन मिला।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleकार्तिक पूर्णिमा मेला की तैयारियों को लेकर एसडीएम ने की प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक
Next articleयुवक के मोबाइल पर आया ऐसा मेसेज कि युवक के पैरों खिसक गई जमीन