रायबरेली । होनहार विरवान के होय चिकने पात और बाढ़ईं पुत्र पिता के धर्म जैसी कहावते उस समय सत्य प्रतीत होती दिखीं जब महज 7 वर्ष के बालक ने लगभग आधा दर्जन आवाजें हूबहू निकाल कर दिखाई।
लालगंज निवासी कवि योगेन्द्र प्रताप सिंह जो जनपद के अच्छे कवि और जनपद के श्रेष्ठ संचालकों में से एक हैं।उनका बेटा अंश प्रताप सिंह जो बेनी माधव पब्लिक स्कूल सरेनी में कक्षा 2 का छात्र है।उसकी विलक्षण प्रतिभा को देखकर लोग उस समय दंग रह गए जब लगभग आधा दर्जन आवाजें इस बच्चे ने हूबहू अपने मुंह से निकाल कर सबको सुनाईं।जिसमे कोयल की आवाज,बकरी की आवाज,पिल्ले की आवाज,छोटे बच्चे के रोने की आवाज,गाय के बछड़े की आवाजें शामिल हैं।
बच्चे के पिता कवि योगेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि इसको किसी ने आवाज निकलना सिखाया नहीं है।ये गुण बच्चे में जन्म जात है।ये प्रतिभा प्रकृति प्रदत्त है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट