एक ऐसा विभाग जहाँ मौत के साये के नीचे से गुजरते है कर्मचारी, दो दिन पहले मरे जानवर का शव कर रहा बदबू, जिम्मेदार अधिकारी मौन

148

रायबरेली। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही की भेंट चढ़ गया बेजुबान जानवर दो दिनों।से पड़ा है बेजुबान का शव।

मामला सिचाई विभाग सदर का जहाँ घास चर रही घोड़ी पहले से लटक रहे बिजली के तार की चपेट में आ गई और बेजुबान जानवर तड़प तड़प कर मर गई ,अगर पहले ही जिम्मेदार अधिकारी ईस पर ध्यान दे देते तो सायद इस बेजुबान जानवर की जान बच सकती थी। सबसे बड़ी बात तो ये है कि दूसरा दिन बीतने को है लेकिन जानवर के शव को जिम्मेदार अधिकारियों ने उठवाना भी मुनासिब नही समझा, जबकि दिनभर अधिकारियों का उसी रास्ते से आना जाना होता है। वही पूरे विभाग में जमीन से महज दस फिट पर बिजली के तार लटके हुए है। जो कभी भी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान देना भी उचित नही समझते। शायद वो भी यही चाहते है कि कोई बड़ी दुर्घटना हो जाए।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजिला जज व अन्य जजों ने की माँ गंगा की आरती
Next articleबाबा कमलेश्वर नाथ धाम अपनी छटा बिखेर रहे है