एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

102
Raebareli News : एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

हरचंदपुर (रायबरेली)। किशोर स्वास्थ्य से संबंधित तंदुरुस्ती हजार नियामक विषय पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन कस्बे के जनपद इंटर कॉलेज में गया। आयोजित कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को किशोरावस्था के दौरान होने वाले महत्वपूर्ण शारीरिक बदलाव के बारे में जानकारी दी गई। सीएचसी की कार्यक्रम प्रबंधक आरती सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक तथा युवतियों में किशोरावस्था की उम्र के दौरान अनेक शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तन महसूस किए जाते हैं। इस दौरान उचित सलाह एवं मार्गदर्शन के अभाव में बच्चों में अनेक भ्रामक भावनाएं घर कर जाती हैं। इन सभी भ्रामक विचारधाराओं से निजात के लिए समय-समय पर बच्चों को शारीरिक बदलाव तथा मानसिक सोच को दिशा देने के लिए आवश्यक काउंसलिंग की आवश्यकता होती है। परिवार नियोजन के मंडलीय सलाहकार बबलू यादव ने जानकारी देते हुए बताया की किशोरावस्था के दौरान शारीरिक बदलाव के संबंध में जानकारी होना सभी के लिए आवश्यक है। इस उम्र के बच्चों में अक्सर संकोच के कारण अनेक समस्याएं मन में ही दबा दी जाती हैं जिसके गंभीर परिणाम सामने आते हैं किशोरों अथवा किशोरियों को किसी भी प्रकार की शारीरिक अथवा मानसिक समस्या को लेकर खुलकर बात करनी चाहिए ताकि बिना किसी झिझक के वह अपनी समस्या का निदान पा सके। कार्यशाला के दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदीप सुमन अभिषेक अनामिका साक्षी जूली मोहिनी रोहिणी शैलेंद्र मौर्य देवेश आदि छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान लखनऊ के नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा स्वास्थ्य जन जागरूकता नाटक का मंचन कर छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई अवसर पर राकेश बाबू, उमा शंकर त्रिवेदी, महेंद्र सिंह, आनंद प्रकाश आर्य, सुनील आदि मौजूद रहे।

Previous articleविधायक व चेयरमैन ने सुनी नागरिकों की समस्यायें
Next articleकंगारू केयर सरल व प्रभावी तरीका : डा. गोयल