एक रोड इतनी मजबूत की बनने के दो ही दिन बाद उखड़ कर हुई बाहर

30

महराजगंज (रायबरेली)। क्षेत्र की महराजगंज से निगोहां वाया दुसौती मार्ग तथा महराजगंज से चंदापुर मार्ग के गड्ढे में तब्दील होने की खबर प्रमुखता से समाचार पत्रों में प्रकाशित होने पर विभाग नींद से जागा और ताबड़तोड़ काम शुरू कर सड़क में हुए गड्ढे में गिट्टी डाल पैचिंग शुरू कर दी, लेकिन मानक अनुरूप कार्य न होने से चार दिन में ही गिट्टी गड्ढे से बाहर हो रही है । मामले में प्रांतीय खंड पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता से बात करने पर उन्होंने कहा कि मानक के अनुरूप ही काम चल रहा है।

बताते चलें कि क्षेत्र की महराजगंज से निगोहां वाया दुसौती मार्ग अमेठी, रायबरेली आंशिक व लखनऊ को जोड़ने वाले मार्ग की गड्ढे में तब्दील होने की खबर समाचार पत्रों में 6 नवंबर को प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद विभाग नींद से जागा और ताबड़तोड़ मार्ग पर हुए गड्ढों की पैचिंग शुरू कर दी लेकिन मानक अनुरूप कार्य न होने से आगे सड़क की पैचिंग हो रही है और पीछे से सड़क के गड्ढों से गिट्टी बाहर निकल रही है। यही नहीं सड़क पर केवल बड़े गड्ढों की ही पैचिंग हो रही है छोटे गड्ढों की पैचिंग नहीं की जा रही है जो कुछ दिनों में बड़े गड्ढे में तब्दील हो दुर्घटना का सबब बनेंगे। मामले में क्षेत्रीय ग्रामीण युवाओं अभिषेक, हरी, राहुल व अजय ने बताया कि इस तरह से सड़क पर गड्ढों की पैचिंग कराने से क्या फायदा कि आगे पैचिंग हो रही है और पीछे पैचिंग हुई जगह से सड़क उधड़ कर गिट्टी बाहर हो रही है। ग्रामीण युवकों ने बताया कि सड़क पर मानक अनुरूप पैचिंग न होने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की जाएगी। वहीं मामले में प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के जेई अमरेंद्र ने बताया कि सड़क पर मानक के अनुसार ही पैचिंग कराई जा रही है। अब सवाल यह उठता है कि अगर मानक अनुसार ही काम होता तो पैचिंग के चार दिनों बाद ही सड़क क्यों उधड़ती।

अनुज मौर्य /अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleअभिनन्दन समारोह एवं धन्यवाद बैठक कोतवाली परिसर मे हुई सम्पन्न
Next articleस्कूल जा रहे छात्र-छात्राओं को ट्रक ने मारी टक्कर, हालत गम्भीर