एक सांड के आतंक की चपेट में आये आधा दर्जन लोग पहुँच गए सीधे अस्पताल

87

सलोन,रायबरेली।सलोन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा मोहनगंज में एक सांड के आतंक के कारण लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए और एक व्यापारी को तो सांड के हमले के कारण अस्पताल इलाज कराने जाना पड़ा।पागल सांड ने सड़क और घरों से निकलने वाले राहगीरों को अपना निशाना बनाता रहा। सांड ने इस दौरान लोगों को बचाने और मदद करने वालों को भी वह अपना निशाना बनाया।सोमवार को पागल सांड के हमले रामफल(65) पुत्र कालीदीन निवासी ग्राम मोहनगंज पूरे चुराई,तिलकराज,सुनील कुमार और
एक अज्ञात महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए।इनमें रामफल को गम्भीर अवस्था मे अस्पातल में भर्ती कराया गया।घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने पशु अस्पातल और फायर टीम को घटना स्थल पर भेजा।वही रेस्क्यू टीम ने सांड को बड़ी मशक्कत के बाद अपने कब्जे में किया। डॉक्टर नागेंद्र ने बताया कि सांड पूरी तरह से आउट ऑफ कन्ट्रोल हो चुका था।कड़ी मसक्कत के बाद काबू कर उसे एक गड्ढे के अंदर किया गया है।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleसत्यवती क़े तप से आजादी क़े बाद गांव तक पहुंची सड़क
Next articleपत्रकार के जन्मदिन पर रक्तदान संस्थान ने कराया रक्तदान का कार्यक्रम