एडीएम ने समीक्षा बैठक में राजस्व वृद्धि पर दिया जोर

68

रायबरेली। एडीएम वित्त एवं राजस्व डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने बचत भवन कक्ष में कर करेत्तर राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुये सभी एसडीएम तहसीलदारों को निर्देश दिये कि आईजीआरएस एवं तहसील दिवसों के प्रकरणों के निस्तारण को गंभीरता से लेकर निस्तारण कर लंबित की संख्या शून्य करें। मुख्य एवं विविध देय की वसूली मांग के लक्ष्य के अनुरूप करें। उन्होंने निर्देश दिये कि सरकार की लाभपरक योजनाओं से लाभार्थियों को अधिक से अधिक लाभान्वित करें। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत अधिक से अधिक फीड कराकर नियामानुसार कार्यवाही करें। अविवादित वरासत की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि अधिक से अधिक वरासत के प्रकरणों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से करें। उन्होंने निर्देश दिये कि राजस्व वादों का निस्तारण नियामानुसार करें। बैठक में विद्युत, स्वास्थ कार्यों सहित कई विभागों के राजस्व वृद्धि के कार्यों पर विस्तार से समीक्षा की गई। मौके पर तहसीलदार, डीडीओ सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous articlePM-किसान योजना: मार्च में आने वाली है पहली किस्त, तैयार रखें ये डॉक्यूमेंट
Next articleDL, RC की हार्ड कॉपी लेकर चलना अब जरूरी नहीं