रायबरेली। सीडीओ राकेश कुमार ने कलेक्टे्रट स्थित बचत भवन सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए डीपीआरओ को निर्देश दिया कि 14वां राज्य वित्त आयोग के अधीन योजनाओं के बारे में एनओसी न देने वाले ब्लाकों से सम्बन्धित कर्मचारियों का वेतन तत्काल रोक दिया जाए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में रिबोर हैण्डपम्पों का सत्यापन कराते हुए रिबोर कराने को भी कहा। सीडीओ राकेश कुमार ने अधिशाषी अभियान लोक निर्माण को निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप सडकों को गड्ढ़ा मुक्त कराने की कार्यवाही शीघ्र पूरी करें। महिला प्रोबेशन अधिकारी को प्रभावी रूप से हेल्पलाइन का संचालन करने तथा अधिशाषी अभियन्ता विद्युत के नए कनेक्शन से सम्बन्धित कार्यों को युद्ध स्तर पर पूरा करने के निर्देश दिए। सीडीओ ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि वे ओडीएफ के सत्यापन कार्यों को शीघ्र पूरा कराकर दो दिन में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी एके वैश्य, डीसी मनरेगा पवन कुमार सिंह, उप कृषि निदेशक महेन्द्र सिंह, एसीएमओ डा. चक एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।