एनटीपीसी द्वारा बनवाई जा रही एक सड़क में बोल्डर की जगह केवल डाल दी गई मिट्टी,ग्रामीणों में आक्रोश

89

ऊंचाहार रायबरेली
एनटीपीसी द्वारा बनवाई जा रही एक सड़क में ठेकेदार द्वारा कोयला पत्थर बोल्डर की जगह नाली की मिट्टी डाल कर महज खानापूर्ति किए जाने की वजह से ग्रामीण काफी खफा हैं मामले में बभनपुर पूर्व प्रधान कमला देवी ने प्रबंधक सीएसआर एनटीपीसी को शिकायती पत्र देकर मांग की कि मिट्टी की जगह कोयला पत्थर डाला जाए मामला ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के बभनपुर बिकई सड़क का है जोकि एनटीपीसी ऊंचाहार द्वारा बनवाया जा रहा है ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत घर से हसमत अली बिकई के दरवाजे तक सड़क काफी निचले स्तर पर है जिसके कारण प्रतिवर्ष बारिश के मौसम में सड़क पर अत्याधिक जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है जिससे ग्रामीणों को सड़क पर आने जाने में बाधा उत्पन्न होती है इसलिए लगभग 200 मीटर की लंबाई में दो से 3 फीट ऊंचाई के लिए सड़क पर काला पत्थर बोल्डर अगर पड़ जाए तो बारिश के मौसम में समस्या नहीं होगी और सड़क भी नहीं उखड़ेगी बभनपुर पूर्व प्रधान पुत्ती लाल मौर्य ने कहा कि कई वर्षों से मांग करते करते सड़क का प्रस्ताव तो पारित हुआ है और अब यह बनने जा रहा है मगर ठेकेदार अपने फायदे के लिए गुणवत्ता विहीन सड़क बनवा रहे हैं जो साल 6 महीने में उखड़ जाएगी क्योंकि कोयला पत्थर बोल्डर की जगह यहां पर नाली की मिट्टी का प्रयोग हो रहा है और जब सड़क टूट जाएगी तो एनटीपीसी को बदनाम किया जाएगा कि एनटीपीसी के द्वारा बनाई गई सड़क जल्दी टूट गई सड़क के लिए एनटीपीसी ऊंचाहार ने भारी-भरकम बजट दिया है मगर फिर भी ठेकेदार ज्यादा कमाने का लालच कर रहे हैं जिसको लेकर ग्रामीण काफी खफा हैं इस सड़क को लेकर युवा समाजसेवी चंद्रशेखर मौर्य हिंदुस्तानी ने उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को भी एक ज्ञापन देकर एनटीपीसी द्वारा सड़क बनवाने की मांग की थी
अनुज मौर्य/ मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleहिस्ट्रीशीटर अभियुक्त अभिषेक सिंह गिरफ्तार, अवैध कारतूस भी बरामद
Next articleफिर सलोन पुलिस के लिए सिर दर्द बने ये जनाब…..!