एनसीसी कैडेटो ने स्वच्छता कार्यक्रम चलाकर मनाया अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस

50

जगतपुर, रायबरेली

दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती राना बेनी माधव सिंह स्मारक इंटर कॉलेज शंकरपुर में मनाई गई । देश को सत्य अहिंसा एवं स्वच्छता का पाठ पढ़ाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में शंकरपुर में एनसीसी कैडेट ने मनाया जिनके कंधे से कंधा मिलाकर स्काउट और गाइड के बच्चों ने कॉलेज के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट सत्येंद्र कुमार और शिक्षकों शिक्षिकाओं के साथ मिलकर शंकरपुर सिद्धौर पूरे मालिन सहित आसपास गांवों में घूम कर गीला सूखा कूडा कचरा इकट्ठा किया । साथ ही ग्रामीणो से भी आग्रह किया कि कूड़ा कचरा इकट्ठा कर व्यवस्थित तरीके से इसका निस्तारण करें नहीं तो गंदगी की वजह से गंभीर बीमारियां फैलती है। यह हजार बीमारियों का जडे़ होती हैं।
वही शुचिता सादगी व कर्तव्यनिष्ठा के आदर्श प्रतिमान जय जवान-जय किसान के उद्घोष से सुरक्षा-समृद्धि के दो प्रमुख घटकों को सशक्त करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें भी विनम्र श्रद्धांजलि दी गई । कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर फूल और माल्यार्पण के साथ हुआ। ध्वजारोहण राष्ट्रगान हुआ उपस्थित शिक्षकों और बच्चों ने गांधी जी की जीवन शैली और विचारधारा पर प्रकाश डाला गीत और भाषण के कार्यक्रम भी संपन्न हुए छात्र-छात्राओं के नारे और उद्घोषों से आसपास का क्षेत्र मंत्रमुग्ध हो गया तत्पश्चात एनसीसी कैडेट स्काउट गाइड अध्यापकों एवं प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट सत्येंद्र कुमार ने फेरी निकाली। बच्चों को मिष्ठान का वितरण किया गया । इस मौके पर कॉलेज का समस्त स्टाफ एवं क्षेत्र के सम्मानित लोग भी मौजूद रहे।

अनुज मौर्य/संदीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleखेत में रखवाली करने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Next articleआखिर किसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने दिए जांच के आदेश