रायबरेली। रायबरेली फैजाबाद हाइवे पर मिल एरिया थाना क्षेत्र के तकिया चौराहे के पास बह रही नदी पर बने पुल ने आखिरकार दम तोड़ ही दिया। आपको बता दें कि वर्षों से यह पुलिया सकरी और इतनी क्षतिग्रस्त थी कि कई बार इस पर हादसे भी हो चुके हैं। फिर भी संबंधित अधिकारियों की नींद नहीं टूटी और इस जर्जर पुलिया पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे थे कि चलना मुश्किल हो पा रहा था। पर ड्राइवर या अन्य वाहन चालक मरता ना क्या करता किसी तरह अपनी गाड़ी व खुद की जान को जोखिम में डाल कर वाहन को किसी तरह से निकाल ले जाते इस जर्जर पुल से क्योंकि यही एक रास्ता है पुल से होकर आगे जाने का। बताते चलें कि थाना क्षेत्र अमावां चौकी अंतर्गत तकिया चौराहे के आगे नदी पर बने पुल पर मेरी जानकारी में यह चौथी घटना है, पिछली बार इसी पुल पर एक ट्रक पुल से नीचे लटक गया था। बीती रात 6 जुलाई को इसी जर्जर पुल से गुजर रहे एक ट्रक टूटी पुलिया सहित लेकर नदी में जा गिरा, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस पुलिया के बारे में कई बार खबरें प्रसारित हो चुकी थी, फिर भी एनएचआई विभागीय अधिकारियों की नींद नहीं टूटी, नींद तब टूटती है जब कोई हादसा होता है। आखिर इस जर्जर पुलिया के जिम्मेदारों को कब समझ में आएगी लोगों के जान की कीमत। कब सुधरेंगे विभागीय अधिकारी व कर्मचारी, कब तक शासन के विभागीय अधिकारियों की अनदेखी व लापरवाही के चलते लोगों की जाने जाती रहेंगी।
अनुज मौर्य रिपोर्ट