एमएलसी के टिकट पर मुस्कुरा के बोली स्मृति ईरानी ‘जय श्रीराम’

276

रायबरेली। अमेठी दौरे पर जा रही भाजपा की केन्द्रीय मंत्री व अमेठी की पूर्व लोकसभा प्रत्याशी स्मृति ईरानी का शहर में जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का बड़ी बेबाकी से जवाब दिया। रायबरेली लोकसभा सीट पर एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह के टिकट को लेकर जब मीडिया ने स्मृति ईरानी से सवाल पूछे तो वह मुस्कुरा पड़ी। यही नहीं एक विशेष अंदाज में इस सवाल का जवाब देने के बजाए उन्होंने जय श्रीराम, जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिये। इस सवाल के टालने के कई मायने निकाले जा रहें हैं। हालांकि भाजपाईयों का कहना है कि स्मृति ईरानी को अमेठी की जिम्मेदारी मिली है। इसलिए वह वहां ही जिम्मेदारी निभा रहीं हैं। रायबरेली के बारे में वह कोई जवाब नहीं दे सकती।

Previous articleकांग्रेस का नहीं अब विकास का गढ़ है रायबरेली व अमेठी: स्मृति ईरानी
Next articleईरानी का राहलु पर तंज: भूले-बिसरे सांसद का स्वागत करती है अमेठी की ‘दीदी’