एमएलसी ने किया गैस एजेंसी का उद्घाटन

199

रायबरेली। खीरों विकास खंड के अन्तर्गत स्थित निहस्था में एक गैस एजेंसी उद्घाटन करते हुए एमएलसी दिनेष प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उज्जवला गैस योजना का शुभारम्भ करके गरीबों को चूल्हों से निजात दिलाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में विकास का कीर्तिमान स्थापित किया जा रहा है। मेरे अनुरोध पर प्रदेष की योगी सरकार ने यहां की पुरवा ब्रांच को गंग नहर से जोड़कर किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई है। रायबरेली के विकास के लिए करोड़ों की योजनाएं संचालित करने का काम किया है। एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने दस दौरान लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित किए। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख उमाशंकर, गैस एजेंसी के संचालक मुन्ना यादव, प्रधान संघ अध्यक्ष अशोक त्रिवेदी, प्रधान वंशराज सिंह, रामशरण पांडे, नेकेलाल, भगवानदीन, राजेश, शिवबरन यादव, छोटेलाल लोधी, विधायक प्रतिनिधि पिंटू शर्मा सहित भारी संख्या में लोगा उपस्थित रहे।

Previous articleलखनऊ में लाइव कन्सर्ट में नहीं पहुंचीं सपना चौधरी, मुकदमा दर्ज
Next articleजिला जेल में बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत