एमटीएसएम में बच्चों को लगाया गया टीका

88
Raebareli News: एमटीएसएम में बच्चों को लगाया गया टीका

शिवगढ़ (रायबरेली)। शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहेखसरा-रूबैला टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केएएनएम सेंटर गूढ़ा अंतर्गत महात्मा टिकैत शिशु मंदिर गूढ़ा में एनएनएम अश्वनीवर्मा, आंगनबाड़ीकार्यकत्री मधु वर्मा, आशा पप्पी देवी द्वारा शिविर लगाकर 57 बच्चों को खसरा और रूबैला का टीका लगाया गया। इस मौके परउपस्थित महिला पर्यवेक्षक फूल दुलारी ने बताया कि खसरा और रूबैला का टीका 9 से 15 वर्ष के बच्चों को लगायाजा रहा है। सीएचसी अधीक्षक डा. एलपी सोनकर ने बताया कि बच्चों को खसरा और रूबैलाकी बीमारी से बचाने के लिए खसरा और रूबैला का टीका अवश्य लगवायें। श्री सोनकर नेक्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सुरक्षा के सभी मानकों को ध्यान मेंरखकर खसरा और रूबैला टीकाकरण कराया जा रहा है। जिसका किसी प्रकार का साइड डिफेक्टनहीं है। किसी प्रकार की अफवाह अथवा किसी के भडक़ावे में बिल्कुल न आयें, आपके बच्चे की सुरक्षाआपके हाथ में है। श्री सोनकर ने बताया कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरलमोहनलालगंज की न्यूज चार वर्ष पुरानी है। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक भानु प्रकाशपटेल, प्रधानाध्यापकअंगद राही, सहायक अध्यापिकाअल्पना शर्मा, सोनिका शर्मा, कांति, छात्रा सैमा बानो,काजल, शिफा बानो, ज्योति, सौम्या शर्मा, पूजा, कल्पना, शिफा बानो, साक्षी, मीनाक्षी, अंजली, उमराह बानो, महक छात्र शाहनवाज,राजकुमार मौर्य, शुभम रावत, धर्मेन्द्र्र कुमार,विशाल रावत सहितछात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Previous articleयुवक ने फांसी लगाकर दे दी जान
Next articleएक माह से ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा पेयजल