विद्यालय में जमीन पर बैठकर पढ़ाई करते थे छात्र-छात्राएं बैठने के लिए बेंच व पंखे मिलने से दौड़ी बच्चो में खुशी की लहर
रायबरेली। सुखलियापुर ब्लॉक राही में जिले में चल रही सौभाग्य योजना के अंतर्गत लार्सन एंड टर्बो लिमिटेड के संस्थापक हेनिंग हाल्क लार्सन के जन्मदिन के उपलक्ष में प्राथमिक विद्यालय सुखलिया पुर में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं जमीन पर बैठकर पठन-पाठन का कार्य करते थे। पढ़ने वाले बच्चों के इस कष्ट को देखते हुए मैसर्स एल एंड टी द्वारा बच्चों की मदद करने का फैसला लिया गया। संस्था के मैनेजर प्रभाकर सिंह व ए ए सिद्धकी द्वारा संस्था की ओर से बच्चों को 40 नग बेंच व पांच पंखे विद्यालयों को उपलब्ध कराए गए। संस्था के इस कदम से जहां बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई वही स्कूल के प्रधानाध्यापक रामेश्वर रावत वह सभी अध्यापक गणों ने संस्था के इस प्रयास की सराहना की और कहा इसी तरह अगर संस्था और लोग आगे आए तो हमेशा सरकार का मुंह ताकने की जरूरत ना पड़े। वहीं संस्था के अधिकारी ए ए सिद्धकी द्वारा बताया गया संस्था द्वारा इस तरह के कार्य जो समाज में उन्नति लाएं समय-समय पर किए जाते हैं और आगे भी संस्था द्वारा किए जाएंगे। वही मैनेजर प्रभाकर सिंह ने बताया कि विद्यालय में पौधे लगाने का भी कार्य आज किया जाएगा। विद्यालय परिसर को सुंदर बनाने के लिए प्रभाकर सिंह ने विद्यालय परिसर में अपने अधीन कर्मचारियों व विद्यालय के अध्यापकों के साथ मिलकर विद्यालय में पौधे लगाने का भी कार्य किया गया । संस्था द्वारा किए गए इस कार्य से ग्रामीणों में भी खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने व ग्राम प्रधान ने एलएनटी के इस प्रयास को सराहनीय कार्य बताया व बच्चे भी नई बेंच वह पंखे पाकर उनके चेहरे पर खुशी देखने को मिली, जहां अब उनको जमीन पर बैठकर पठन-पाठन का कार्य नहीं करना पड़ेगा । बच्चों ने भी संस्था के इस कार्य की प्रशंसा की और संस्था का खुले व खुशी मन से धन्यवाद किया।
अनुज मौर्य रिपोर्ट