एसएस फाउंडेशन द्वारा लगातार जरूरतमंदों को तक पहुंचाई जा रही है राहत सामग्री

135

ऊँचाहार रायबरेली
!कोरोना महामारी में लॉक डाउन के दौरान निरंतर एस एस फाउंडेशन (सारा समय फाउंडेशन)द्वारा पीड़ितों में राहत सामग्री तथा आम जनों में माक्स सेनेटाइजर,साबुन आदि का वितरण करते हुए उन्हें महामारी से निपटने के गुर भी बताए जा रहे हैं!
सोमवार को एस एस फाउंडेशन के बैनर तले जिला सहकारी बैंक की ऊँचाहार शाखा प्रबंधक नवल चंन्द्र त्रिपाठी ने अपनी टीम के सदस्यों के साथ ग्राहकों में माक्स बांटे तथा सेनेटाइजर से हैंडवॉश करवाकर ही शाखा के अंदर प्रवेश दिया!शाखा प्रबंधक की टीम में सहयोगी साथी के रूप में राहुल सिंह कछवाह,प्रीतम सिंह,सुरेंद्र सिंह,आदि लोग मौजूद थे!
इसके उपरांत ऊँचाहार देहात के पूरे बद्दामियाँ,पूरे भक्तिन,हसनगंज आदि में जरूरत मंद लोगों को खाद्यान उपलब्ध करवाया गया!
इस मौके पर गीता मिश्रा,अजय मिश्र,विपुल शुक्ल,रामकुमार,अनुपम पाठक, आदि लोग मौजूद रहे!
सारा समय फाउंडेशन के समूह प्रबंधक सूरज शुक्ल ने बताया कि 25 मार्च से लगातार जनसेवा की भावना से एस फाउंडेशन की टीम लगातार जनसेवा में जुटी हुई है!

मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleदेश प्रदेश से आये परदेशियों को बांटी गई राशन किट
Next articleऔर जब यहाँ की व्यवस्थाओं को देख आईजी व मंडलायुक्त ने कहा वेल डन ऑफिसर