सलोन (रायबरेली)। रविवार को नगर के एसजेएस स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चो ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम आशीष सिंह व आरती सिह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया।जिसके बाद विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक आरपी सिह ने कहा कि बच्चो की लगन व विद्यालय परिवार की मेहनत ही आज विद्यालय को शिखर की ऊंचाइयां प्रदान कर रही है। इस मौके पर एसजेएस स्कूल की अन्य शाखाओं की प्रधानाचार्या बिना तिवारी, हिना कौसर, नीलम सिंह, सीमा शर्मा, अंजू सिंह, रश्मि सिंह, पूनम त्रिपाठी व पल्लवी मौजूद रही। जिसके बाद राधाकृष्ण की रासलीला पर आधारित नृत्य बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया। एक के बाद एक कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये। जिसकी मौजूद अभिभावकों व सम्मानित व्यक्तियों ने जमकर तारीफ करते हुए उत्साह का संचार करने में सफल रही। कार्यक्रम में वृद्ध आश्रम पर आधारित नाटक मंचन ने सर्वाधिक प्रशंसा बटोरी का मार्गदर्शन करने में अध्यापिका सीमा दिक्षित, अर्चना, कीर्ति, प्रिया, शिवांग, अपूर्व, एवं अध्यापक अनुराग का विशेष योगदान रहा।गणमान्य लोगों ने अपने संबोधन में कार्यक्रमों की प्रशंसा की और शिक्षा के स्तर को और ऊंचाई पर ले जाने की बात कही। वहीं प्रधानाचार्य नीलम सिंह ने सभी उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह के सहयोग बनाए रखने का अनुरोध किया।सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान आने वाले मोनिस, रागिनी, 95.6% द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले आदित्य, त्रिपाठी 90.2% एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सीरम फातिमा 89.6% व 10 वर्ष से लगातार 100% उपस्थिति के लिए कक्षा 11 के छात्र आदित्य त्रिपाठी को भी सम्मानित किया गया।अंत में आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी अध्यापक अध्यापिका और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों एवं अन्य लोगों का भी शुक्रिया अदा किया।
रिपोर्ट : प्रदीप गुप्ता