एसडीएम ने कहा कर डाली छापेमारी

149

डलमऊ रायबरेली- डलमऊ तहसील क्षेत्र के मुराईबाग कस्बे में आज उपजिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव के द्वारा छापेमारी की गई। किराना स्टोरों में खाद्य सामग्री को डंप किए जाने का मामला प्रकाश में आया था। जिसको लेकर तहसील प्रशासन आज मुराईबाग कस्बे के सागर किराना स्टोर एवं ईश्वर दीन किराना स्टोर पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान सागर किराना स्टोर के यहां भारी मात्रा में डिस्पोजल गिलास दोना एवं पत्तल बरामद हुए। एवं ईश्वर दीन किराना स्टोर के यहां अशोक किचन मसाला निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर बिकता हुआ पाया गया जिस पर आपूर्ति निरीक्षक डलमऊ को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया वहीं सागर किराना स्टोर से भारी मात्रा में प्राप्त प्रतिबंधित सामग्री पाए जाने पर नगर पंचायत डलमऊ को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। उपजिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव ने बताया कि किराना स्टोरों में छापेमारी के दौरान पाई गई प्रतिबंधित सामग्री को नगर पंचायत को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित कर दिया गया है।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleआखिर क्यों ये व्येक्ति नगर पंचायत के खिलाफ बैठ गया धरने में
Next article5 बजे क्यो पूरे जिले में बजने लगे शंख ,घण्टे व थालिया