डलमऊ (रायबरेली)। गंगा यात्रा की तैयारियों को लेकर उप जिलाधिकारी डलमऊ ने सोमवार को डलमऊ के सभी घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों की साफ-सफाई एवं श्मशान घाट पर तीर्थ पुरोहितों द्वारा किए गए। अतिक्रमण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए बताते चले कि सोमवार को उपजिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव ने प्रदेश सरकार के आवाहन पर प्रस्तावित गंगा यात्रा की तैयारियों को लेकर डलमऊ के सभी 16 घाटों का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों की साफ-सफाई की की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के लिए संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए। एसडीएम ने डलमऊ के समसान घाट का बारीकी से निरीक्षण किया जहां पर प्रतिदिन भारी संख्या में शवों का दाह संस्कार किया जाता है जिसको लेकर तीर्थ पुरोहितों द्वारा घाट के नजदीक लकड़ी को लगाकर अतिक्रमण किया गया है जिनको घाटों से दूर व्यवस्थित किये जाने के लिए तीर्थ पुरोहितों को निर्देशित किया साथ ही समसान घाट पर फैली गंदगी को तत्काल बेहतर तरीके से साफ सफाई किए जाने के लिए निर्देशित किया। एसडीएम के द्वारा समसान घाट के निकट स्थित गौशाला का भी निरीक्षण किया। जहां पर संबंधित ठेकेदार को अधूरे पड़े कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए । इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह सभासद विनोद निसाद सहित भारी संख्या में तीर्थ पुरोहित उपस्थित रहे ।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट