एस जे एस ऊंचाहार ब्रान्च में छात्रों ने सत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देकर सफलता का परचम लहराया

187

रायबरेली। सी. बी. एस. ई. बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ जिसमे ऊँचाहार स्थित एस. जे. एस. पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों अभिभावकों शिक्षकों व प्रबंधन समित सदस्यों के चेहरे खुशी से खिल उठे। विद्यालय के मेधावी छात्रों ने सत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देकर सफलता का परचम लहराया। मेधावी छात्र – छात्राओं में बहुत से छात्र – छात्राओं ने 90 फीसदी से भी ज्यादा अंक अर्जित किए। मेधावी बच्चों में छात्रा शुभी शुक्ला ने 96.2 प्रतिशत छात्र आयुष श्रीवास्तव ने 96 तथा छात्रा भावना सरोज ने 95.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्य मेधावीओं में अश्मित 95.4 अर्नव 94.2 छात्रा इफ्फत ने 92.2 साहिल सिद्दीकी ने 91.4 छात्रा तौहीद ने 91 व छात्र गौरव जायसवाल ने 90.6 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय अपने अभिभावकों व अपने क्षेत्रों का मान बढ़ाया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक श्री अनुज सिंह व सहप्रबंधिका का श्रीमती प्रियंका सिंह जी ने हर्षोल्लास के साथ बधाई संदेश प्रेषित करते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों को परिश्रम शील बनने हेतु प्रेरित करेगा। प्रधानाचार्या श्रीमती हिना कौसर जी ने मेधावी छात्र -छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उनकी सफलता का श्रेय उनके व उनके माता – पिता की लगन व शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने कुशल प्रबंधन तंत्र व शिक्षकों के प्रयास की सराहना की विद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति ने उनके उत्साह को दिखाया समस्त शिक्षक मौजूद रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleये बने पहले वोट डालने वाले जागरूक मतदाता
Next articleजब दारू चखना का विरोध करना शिक्षक को पड़ा भारी वीडीओ हुआ वायरल