एस पी रायबरेली ने नसीराबाद थाने मे बना नवनिर्मित आगंतुक कक्ष का किया उद्घाटन

55

नसीराबाद रायबरेली, नसीराबाद थाने में नव निर्मित आगंतुक कक्ष का पुलिस अधीक्षक ने उद्घाटन किया।उसके बाद थाने का निरीक्षण किया और मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। रविवार को पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने थाना परिसर में नव निर्मित आगंतुक कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया।उसके बाद पुलिस अधीक्षक ने महिला हेल्पलाइन में फरियादियों का रजिस्टर देखा। उसमें से एक पीड़िता का सलोन सीओ राजकिशोर सिंह से फोन मिलाकर समस्या। के निपटारे के बारे में। पुंछा तो पीड़िता का फोन नहीं उठा। थानाध्यक्ष श्रीराम पांडेय से कहा कि थाने में आने वाले फरियादियों के साथ मित्र जैसा व्यवहार करें। फरियादियों की तत्काल सुनवाई हो। पुलिस अधीक्षक ने सुनवाई कक्ष,मालखाना,हवालात, कम्प्यूटर कक्ष तथा थाने में बन आवासीय बैरक देखा।छत की रेलिंग टूटी होने पर तत्काल सही कराने को कहा।इस मौके पर दरोगा पुरुषोत्तम, नारेनदर सिंह , संजय कुमार पाठक ,चेयरमैन प्रतिनिधि मो हारुन आदि मौजूद थे।

शिव शंकर वर्मा रिपोर्ट

Previous articleहैलो मैं चौकी इंचार्ज बोल रहा हु…फर्जी चौकी इंचार्ज की हनक से थर्राई असली वाली पुलिस
Next articleजिलाधिकारी ने निर्माण कार्यो के प्रगति के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ की समीक्षा