ऐश्वर्या सिन्हा ने सीबीएससी में जिले का नाम किया रोशन पूरे भारत में मिला दूसरा स्थान

601

रायबरेली केंद्रीय विद्यालय की छात्रा ने देश में किया जिले का नाम रोशन

रायबरेली । आज सीबीएससी बोर्ड का रिजल्ट आते ही एक अजब सी चहल पहल दिख रही है, जिसको लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। वहीं कुछ कम नंबरों से आए बच्चों को निराशा का मुह देखना पड़ा। बड़ी सफलताओं को जब पाना होता है तो जी जान लगाना पड़ता है। कहते हैं जब सफलताएं कदम चूमती हैं तो शायद इन सफलताओं को खुद भी रोक पाना सायद नामुमकिन होता है। ऐसे ही एक सफलता के बीच रायबरेली जनपद की रहने वाली ऐश्वर्या सिन्हा ने भारत में द्वितीय स्थान पाकर विद्यालय का नाम तो रोशन किया ही है उसके साथ-साथ रायबरेली जिले का भारत में नाम रोशन किया है। ऐसे ही मेहनती और कर्तव्य निष्ठा रखने वाले छात्र छात्रों को सफलता पाने से कोई नहीं रोक सकता है। बताते चलें जिले के गोराबाजार में स्थित केंद्रीय विद्यालय की सीबीएससी 12वीं क्लास की पढ़ने वाली ऐश्वर्या सिन्हा पुत्री संजय कुमार सिंहा निवासी तिलक नगर रायबरेली की है। मूल निवास बिहार जिला मोतिहारी के रहने वाले जो बरसों से रायबरेली जनपद में ही रह रहे हैं। यही अपनी कड़ी मेहनत और सफलता के बाद आज इस मुकाम तक पहुंची ऐश्वर्या सिन्हा ने अपने माता पिता वह गुरुजनों का नाम रोशन किया है। ऐश्वर्या सिन्हा ने 99.6 प्रतिशत मार्क्स लाकर भारत में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। जिसको लेकर विद्यालय में गुरुजनों व माता पिता ने मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की और वही ऐश्वर्या सिन्हा ने बताया कि मेरी मेहनत और सफलता के बीच कोई एक नहीं जबकि मेरा पूरा परिवार, मेरे माता-पिता, मेरा छोटा भाई और गुरु जन है और अपने बयान में कहा कि मैं अपनी पूरी पढ़ाई करने के बाद एक आई एस ऑफिसर बनूंगी और दुनिया से जुड़ी आर्थिक तंगी जनता की परेशानियों से रूबरू होकर उनको निवारण करने का काम करूंगी। इसी सपने को लिए आज ऐश्वर्या ने अपनी पहली सीढ़ी चढ़कर जो आज इस इस मुकाम को हांसिल किया उसमे मेरे माता पिता को भरपूर योगदान है। मैं एक मिडिल फैमिली से हूँ। मेरे पिता की एक छोटी सी किराने की दुकान है और मेरे मां रिंकू सिन्हा ग्रहणी है और मेरी पहले से बहुत पढाई में रुचि रही है। मैंने कई कविताओं को भी लिखा है।अपनी अगली पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा से जोगोरिफी से करूंगी है और अपनी पढ़ाई के बाद मैं आई यस की तैयारी करूंगी । और मैं अपनी तरह के सभी छात्र-छात्राओं को यह संदेश देना चाहती हूं कि खूब मेहनत से पढ़ाई करके इसी तरह से अपने जिले में नाम रोशन करें।

अनुज मौर्य/पवन मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसफाई कर्मी को अपना वोट का अधिकार न बताना पड़ा भारी लेखपाल ने जमकर पीटा
Next articleएस जे एस ऊँचाहार ने बनाया कीर्तिमान