लालगंज रायबरेली- डलमऊ विकास खण्ड क्षेत्र के श्री गणेश विद्यालय इंटर कॉलेज ऐहार रायबरेली वर्ष 1954 ई०से ग्रामीण अंचल के छात्र छात्राओं को इंटर तक की शिक्षा सुचारू रूप से उपलब्ध कराने में लगातार प्रगतिशील है। सैकड़ों की संख्या में यहां के पढ़े हुए छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रशासनिक पदों एवं राजनैतिक पदों से विभूषित होकर क्षेत्र व कॉलेज का मान बढ़ा रहे हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद ग्रामीण अंचल के छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्रदत्त कर उच्चस्थ स्थान पर सुशोभित करने का काम ऐहार कॉलेज ने किया है। वर्तमान सत्र में कॉविड प्रोटोकॉल के अंतर्गत भी ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था एवं शिक्षकों की जागरूकता से विद्यालय स्तर पर हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में अजय प्रताप ने 82.66% अंक अर्जित कर श्रेष्ठता सूची में अपना नाम सबसे ऊपर दर्ज कराया, वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में छात्रा दिव्यांशी दीक्षित ने 78.4 % अंक अर्जित कर प्रथम स्थान हासिल किया। विद्यालय प्रधानाचार्य सुरेश कुमार मिश्र ने बताया विद्यालय का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा एवं छात्र छात्राओं ने वर्ष भर ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था में सहयोग करते हुए लगातार पढ़ाई जारी रखी। हाईस्कूल स्तर में अजय प्रताप ने 82.66% अंक, विनीता ने 82.33% अंक,अभिषेक द्विवेदी ने 80.16 % अंक,अंकित 79.66% अंक, वैशाली तिवारी ने 79.16% अंक अर्जित कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। वही इंटरमीडिएट रिजल्ट में दिव्यांशी दीक्षित ने 78.4 % अंक, शमा इशरत ने 77.2 %अंक, नितिन सिंह व गरिमा यादव ने 75.6% अंक,शिवम साहू ने 75.2%, अंजली ने 75 % अंक अर्जित कर विद्यालय परिवार, परिजनों व क्षेत्र का सम्मान बढ़ाया। विद्यालय के प्रबंधक कार्तिकेय शंकर बाजपेई ने उत्तीर्णं समस्त छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा की सफलता की प्रथम सीढ़ी अनुशासन एवं लगन शीलता है। अव्वल छात्र-छात्राओं ने अपनी लगन शीलता व परिश्रम के द्वारा ही बेहतर परिणाम हासिल किया है, अन्य छात्र छात्राओं को इनसे सीखने की जरूरत है। इसके साथ ही प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमती बीना पांडेय सहित उप प्रबंधक श्रीमती सीता मिश्रा, सुमन मोहन त्रिपाठी, विनय त्रिवेदी, गजराज सिंह, संजीव द्विवेदी आदि ने प्रधानाचार्य सुरेश कुमार मिश्र सहित विद्यालय के समस्त अध्यापकों का उत्साहवर्धन करते हुए छात्र छात्राओं के उत्तीर्ण होने की बधाई दी। इसके अलावा यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी समारोह में अव्वल छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
संदीप फ़िज़ा रिपोर्ट