ऑनलाइन शिक्षा से वंचित प्राइमरी कक्षा के छात्रों को विद्यालय आने की अनुमति दी जाए- अरविन्द श्रीवास्तव

101

स्कूल्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री से मिला

रायबरेली
रायबरेली स्कूल्स मैनेजर एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल गत दिवस उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा से मिला। एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कोरोना के कारण बंद चल रहे प्राइमरी एवं जूनियर कक्षाओं के संचालित किए जाने के लिए नीति बनाने का अनुरोध किया। एसोसियेशन के अध्यक्ष गौरव सिंह ने कहा कि निरंतर दस माह से बंद चल रहे शिक्षण संस्थानों के कारण बच्चों की शिक्षा बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। एसोसियेशन के संरक्षक अरविन्द श्रीवास्तव, एडवोकेट ने उप मुख्यमंत्री को सुझाव दिया कि कोरोना के कारण यदि जूनियर और प्राइमरी कक्षाओं का संचालन किन्ही कारणों से संभव न हो पा रहा हो तो प्राइमरी एवं जूनियर कक्षाओं में पढ़ने वाले उन बच्चों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ स्कूल आने की अनुमति प्रदान की जाए जिनके पास ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर पाने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। संस्था के कोषाध्यक्ष शिवेन्द्र श्रीवास्तव और उपाध्यक्ष मोहित श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालयों के बंद होने के कारण जहां बच्चों की शिक्षा पर बुरा असर पड़ रहा है वहीं विद्यालयों में कार्य कर रहे शिक्षकों और कर्मचारियों को भी अनेकों दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एसोसिएशन के द्वारा जूनियर और प्राइमरी कक्षाओं को 50 प्रतिशत उपस्थिति एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए कक्षाओं के संचालन की मांग की गई।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleपरिवार की सदैव मदद व बेटियों की शादी का जिम्मा लिया गायत्री गंगा परिवार ने
Next articleमहाराजा बिजली पासी का जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया