ऑफ स्क्रीन इंटीमेट सीन्स न करने पर गवाई कई फिल्में:मल्लिका शेरावत

294
बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने हाल ही में कुछ ऐसी बातों का खुलासा किया है जो फिल्म जगत की चकाचौंद से दूर एक अलग तस्वीर बयां करती हैं। मल्लिका के मुताबिक उनके द्वारा फिल्मों में कामुक दृश्य फिल्याए जाने कारण कीमत चुकानी पड़ी है जिसका कारण यह है कि डायरेक्टर और को-स्टार्ट सोचते हैं कि वह आसानी से कोम्प्रोमाईज़ कर लेंगी। गौर हो कि मल्लिका साल 2004 में फिल्म मर्डर से लाइमलाइट में आई थी। मल्लिका ने कहा कि यह छवि लोगों के लिए उनके चरित्र पर निर्णय लेने का मुद्दा बन गई है। एक इंटरव्यू में मल्लिका ने कहा कि मुझ पर बहुत से आरोप और लोगों की राय है। अगर आप शॉर्ट स्कर्ट पहनती हैं और स्क्रीन पर किस करने जैसे सीन्स करती हैं तो आप एक ऐसी महिला हैं जिसमें कोई नैतिकता नहीं है। यह मेरे साथ भी हुआ।
मल्लिका के मुताबिक वह ऐसे कई प्रोजेक्ट्स से निकाल दी गई क्योंकि एक्टर्स का कहना था कि आप हमारे साथ इंटीमेट सीन्स क्यों नहीं कर सकती। आप स्क्रीन पर सीन्स कर सकती हैं तो मेरे साथ प्राइवेट में ये सब करने से प्रॉब्लम क्या है। मल्लिका के मुताबिक उन्हें बहुत सारे प्रोजेक्ट्स से हाथ धोना पड़ा है।

Previous articleवन महोत्सव पर हुई निबंध प्रतियोगिता
Next articleसिम्बा के लिए लड़का आंख मारे को रीक्रिएट करेंगे रणवीर और सारा