ओम क्लार्क होटल दे रहा फाइव स्टार होटल की पूरी सुविधा अब आपके शहर रायबरेली में

527

ओम क्लार्क्स इन का 32 कमरों बैंक्वेट कांफ्रेंस हाल एवं रेस्टोरेंट के साथ रायबरेली में

रायबरेली। क्लार्क्स इन ग्रुप ऑफ होटल, भारत का सबसे तेजी से बढ़ती होटल मैनेजमेंट कम्पनी है , जिसने आज उत्तर प्रदेश के रायबरेली शहर में 32 कमरों बैंक्वेट हाल एवं रेस्टोरेंट के उदघाटन के साथ अपनी प्रविष्टि की घोषणा की है।यह होटल रायबरेली रेलवे स्टेशन एवम बस स्टेशन से महज थोड़ी दूर सिविल लाइन्स रोड पर स्थित है।क्लार्क्स इन होटल श्रृंखला के रूप में , होटल सुविधाओं और विश्व स्तर के अतिथि सेवाओं में नवीनतम विशाल और अच्छी तरह से सुसज्जित कमरों के साथ सेवा प्रदान करता है। होटल में अतिथियों की मांगों को पूरा करने के लिए दो एक्जेक्यूटिव एवं 30 डीलक्स श्रेणी के कमरे है।यह होटल कार्पोरेट और सामाजिक अवसरों के लिए अच्छी तरह से नियोजित अति सुंदर विकल्प है ।

उदघाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि अनमय कुमार मिश्रा जी ने कहा – रायबरेली में आधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त होटल की शहर में अत्यंत आवश्यकता थी। जो ओम क्लार्क्स इन ने पूरी की है । इससे शहर में व्यापार एवं रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।क्लार्क्स इन गुप ऑफ होटल के उपाध्यक्ष राहुल बनर्जी ने कहा हम रायबरेली में ओम क्लार्क इन के शुभ आरम्भ पर बिल्कुल रोमांचित है , इसके अलावा उन्होंने बताया क्लार्क इन ग्रुप ऑफ होटल्स ने आतिथ्य श्रृंखला के विशाल प्रगति की है और दक्षिण एशिया में सबसे प्रशंसित और सबसे तेजी से बढ़ती होटल कंपनियों में से एक है । आज , हमने भारत और नेपाल के २२ राज्यों में हमने अपनी उपस्थित स्थापित की है , जो देश के विभिन्न हिस्सों के साथ विदेशों में भी जारी है । ओम ग्रुप के प्रबन्ध निदेशक हरिहर सिंह ने बताया रायबरेली यात्रा और व्यापार के अवसरों की मांग के साथ एक बढ़ता हुआ शहर है। शहर पहले की तुलना में अधिक समृद्धि शहर है।यहां पर अतिथियों को गुणवत्ता वाले आतिथ्य अनुभव की तालाश थी जो ओम क्लार्क्स इन ने पूरी की । हमे विश्वास है कि ओम क्लार्क्स इन कुछ ही समय में रायबरेली शहर के सबसे अधिक अतिथियों की मांगों वाला होटल होगा।निदेशक उपेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर आये हुए मेहमानों को धन्यवाद दिया । इस कार्यक्रम में जनरल मैनेजर विवेक शर्मा , एरिया डायरेक्टर वैभव सिंह , विनय , सुणनिन्दु , सिद्धकी आदि मौजूद थे ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजब पुष्टाहार की जाँच करने पहुँची ये टीम
Next articleजिलाधिकारी के आदेश की उड़ रही धज्जियां, खुले रहे स्कूल