डलमऊ (रायबरेली)। आरटीओ की हीलाहवाली के चलते सड़कों पर ओवर लोड वाहन दौड़ रहे हैं । ओवर लोड वाहन जान हथेली पर रखकर सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं लेकिन इन ओवर लोड वाहनों पर किसी अधिकारी की नजर नहीं पड़ रही है। जिसकी वजह से कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है। मामला डलमऊ कस्बा के सेरन्दाजपुर का है। जहां एक छोटा हाथी (पिकप) आईटीबीपी में लगने वाले शीशे को लादकर लखनऊ से आ रहा था। वह वाहन पर छमता से अधिक भार लादे हुये था। जिसकी वजह से सेरन्दाजपुर के निकट आईटीबीपी गेट के सामने जैसे ही ड्राइवर ने पिकप को मोड़ना चाहा वैसे ही पिकप के पीछे का हिस्सा पूरा पलट गया। पिकप पलटने से उसमें लदा लगभग एक लाख रुपए कीमत का शीशा चकनाचूर हो गया। पिकप के पलटने पर स्थानीय लोगों का मजमा लग गया। लोगों का कहना था कि वाहन पर क्षमता से अधिक भार लदा होने के कारण पिकप का पीछे का हिस्सा पलट गया है। जिसकी वजह से लगभग एक लाख का नुकसान का हुआ है।
रिपोर्ट : मेराज आली