और जब अचानक देर रात जगतपुर कोतवाली पहुँच गए पुलिस अधीक्षक

352

तेजतर्रार पुलिस कप्तान श्लोक कुमार ने रात्रि निरीक्षण किया जगतपुर कोतवाली का, दिए जरूरी दिशा निर्देश

रायबरेली

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के मंसूबे पर पुलिस कप्तान श्लोक कुमार पूरी तरह से खरे उतर रहे हैं। चाहे कोतवाली हो , पुलिस चौकी याकि थाना हो जहां से कोई भी शिकायत प्रभारियों की होती है, तत्काल स्थानांतरण, निलंबन की कार्रवाई करते हैं। इनकी ईमानदारी की मिसाल अब पीडित /फरियादी खुद देने लगे हैं इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा थाना जगतपुर का किया गया औचक निरीक्षण। बुधवार की रात पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्री श्लोक कुमार द्वारा पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत व शांति कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना जगतपुर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए चेकिंग की गई साथ ही प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात थाना जगतपुर का औचक निरीक्षण किया गया तथा थाना परिसर में बने महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण कर नियुक्त महिला आरक्षी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कार्यालय के अभिलेखों के रखरखाव सीसीटीएनएस कंप्यूटर कक्ष व थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति चेक की गई तत्पश्चात आगंतुक रजिस्टर हेल्पडेस्क माल के रखरखाव के संबंध मालखाना रजिस्टर थाना परिसर में निर्माणाधीन विवेचना कक्ष, आरक्षी बैरक का निरीक्षण किया गया। साथ ही हवालात का भी निरीक्षण किया गया पुलिस कप्तान द्वारा अर्दली रूम में बैठक कर कर्मचारियों की समस्या से भी अवगत हुए जिसमें थाने पर उपस्थित कर्मचारियों की समस्याओं को सुना गया आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रभारी निरीक्षक जगतपुर को रात्रि चेकिंग, पिकेट ड्यूटी, बैरियर ड्यूटी। महिला संबंधी अपराधों में तत्काल निष्पक्षता पूर्वक कार्रवाई कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा विवेचको को विवेचनाओ के त्वरित निष्पक्षता पूर्वक निस्तारित हेतु निर्देशित किया गया पुलिस कप्तान के औचक निरीक्षण में कप्तान, प्रभारी निरीक्षक की कार्यशैली और जनता के प्रति त्वरित उपचार प्रार्थना पत्रों को लेकर संतुष्ट दिखे।

अनुज मौर्य/मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

Previous articleराष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिला समूह को दी गई जानकारी
Next articleशहर का एक ऐसा कोटा जहाँ राशन शाम 5 बजे के बाद बांटा जाता हैं