और जब आग ने 50 बीघे खेत के साथ युवक को लिया अपने आगोश में ,युवक की हुई मौत

180

महराजगंज रायबरेली
विकासखंड क्षेत्र क़े भईयापुर मजरे हिलहा गांव स्थित गेहूं क़ी फसल में आग लग गयी। तेज हवा चलने से आग ने विकराल रुप धारण करतें हुए आस पड़ोस क़ी लगभग 50 बीघे खड़ी फसल क़ो अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान फसलों क़ो राख करती हुई आग ने पूरे शेरू मजरे कोटवा मोहम्मदाबाद गांव क़े करीब एक दर्जन से अधिक घरो क़ो नेस्तानाबूद कर दिया। जिससें लोगो क़ी पूरी गृहस्थी जल कर राख हो गयी। वही आग लगने क़ी सूचना पर ग्रामीणों क़े साथ आग बुझाने दौड़ा गया युवक रोटावेटर क़े नीचे आ गया जिससें उसकी मौत हो गयी। हृदय विदारक घटना से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया है।
बताते चले क़ी रविवार क़ी दोपहर क्षेत्र क़े भईया पुर गांव में अज्ञात कारणों से आग लग गयी, धुंआ उठता देख जब तक ग्रामीण आग बुझाने पहुंचते तब तक आग ने विकराल रुप धारण कर आस पड़ोस क़े गांवों क़े सैकड़ो किसानों क़ी करीब 50 बीघे खड़ी फसल जला कर राख कर दी। इस दौरान अगल बगल गांवों क़े लोगो ने घरो से निकल आग पर काबू पाने क़ी भरकस कोशिश क़ी। इस बीच आग क़ी रफ़्तार रोकने क़े लिए खड़ी फसलों क़ो ट्रैक्टर रोटावेटर से मयाने में मदद कर रहे हिलहा गांव निवासी मम्मू पुत्र गंगाराम का शरीर रोटावेटर क़े नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गयी। जिससें ग्रामीणों में हाहाकार मच गया वही घटना से परिजनों पर आफत टूट पड़ी। इधर बेकाबू आग ने पूरे शेरू मजरे कोटवा मोहम्मदाबाद क़े दर्जन भर घरो क़ी गृहस्थी क़ो पूरी तरह जला कर स्वाहा कर दिया। जिसमे रामदुलारी, गुरूप्रसाद, रामबहादुर, वसंतलाल, शमशेर, रामसजीवन, रामनवल, सूखई, रामआसरे, रामशरण, जगदेव प्रसाद, सुशील, दीपक पुत्तीलाल सहित अन्य लोगो का घर एवं गृहस्थी राख हो गयी। मौके पर देर से पहुंचे प्रशासन एवं फायर ब्रिगेड ने स्थिति क़ो संभाला। इस दौरान उपजिलाधिकारी सविता यादव, सीओ रामकिशोर सिंह, कोतवाल शरद कुमार सहित पुलिस व राजस्व बल मौजूद रहा।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleजनता जनार्दन का सम्मान करना मेरा र्कतवय यही मेरे परिवार की पहचान- राजेश सिंह उर्फ विधायक
Next articleतीन ए आर ओ समेत मिले आठ कोरोना पॉजिटिव