महराजगंज रायबरेली
कोतवाली क्षेत्र क़े हाट स्पाट गांव पूरे विस्ताली मजरे सलेथू में प्रधान जयप्रकाश साहू द्वारा निवासित 31 परिवारो को राशन किट एवं 180 मास्क का वितरण निजी सहयोग से किया गया। प्रधान क़े कार्यो क़ी क्षेत्र में सराहना क़ी जा रही।
बताते चले क़ी 10 जून को गांव क़े युवक क़ी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव पाए जाने क़े बाद गांव को हाट स्पाट घोषित किया गया। रविवार को प्रधान जयप्रकाश साहू द्वारा फर्ज स्वरूप अपनो पैसो से 31 परिवारो को दाल, आटा, चीनी, हल्दी, आलू, मसाला,चावल, माचिस, मोमबत्ती आदि सामानों क़ी राशन किट तथा सुरक्षा हेतु 180 मास्क वितरण किया गया। मालूम हो क़ी प्रधान सलेथू द्वारा लाकडाउन क़े समय से ही लोगो क़ी लगातार सेवा क़ी जा रही। वही एनएसपीएस क्वार्नटीन सेंटर प्रभारी क़े रुप में भी जयप्रकाश साहू द्वारा सक्रिय सहभागिता निभाई जा रही।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट