और जब उपजिलाधिकारी के निर्देश के बाद 7 रास्तो को इसलिए कराया बैरिकेडिंग

123

महराजगंज रायबरेली
मऊ गांव में कोरोना पाजिटिव मिलने पर स्वास्थ विभाग क़ी टीम द्वारा 5 कोरोना पीड़ितो क़े 3 परिजनो क़ी सैम्प्लिग कर होम क्वार्नटीन किया वही गांव क़े 696 परिवारो क़े 3569 लोगो क़ी थर्मल जांच करायी गयी। अधीक्षक राधाकृष्णा ने बताया क़ी 32 शिक्षक, 12 आशा बहू, 2 संगिनी व 2 पर्यवेक्षक क़े माध्यम से 16 स्वास्थ्य टीमों बना कर हाटस्पाट क्षेत्र मऊ गर्वी क़े अलावा कटरा, पूरे अहलादी, मऊ बाजार, मऊ शर्की क़े लोगो का डोर टू डोर परीक्षण कराया गया है। वही उपजिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा क़े निर्देश पर कोतवाल अरुण कुमार सिंह द्वारा मऊ गर्वी गांव क़े दो मुख्य मार्ग क़ी बैरिकेटिंग कराते हुए 7 अन्य रास्तो क़ी निकासी अवरुद्ध करायी है। इस दौरान मऊ गांव में ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह द्वारा लोगो को मास्क का वितरण भी कराया गया है, ब्लाक प्रमुख ने बताया क़ी शुक्रवार से टीमें लगा कर हाटस्पाट स्थल सहित पूरे गांव को सेनेटाईज भी कराया जाएगा। मौके पर उपनिरीक्षक विभाकर शुक्ला द्वारा मऊ बाजार क़ी खुली दुकानों को भी हाट स्पाट को देख एहतियातन बंद कराया है।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleअखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा पुलिस कर्मियों को उच्च क्वालिटी के मास्क N95 वितरित किए गए
Next articleझोलाछाप डॉ पर परिजनों ने लिखवाया मुकदमा