रायबरेली
जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने लाकडाउन के दौरान जनपद रायबरेली में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभार्थियों को उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं यथा गेंहू, चावल की आपूर्ति करायी जा रही है। इसके पर्यवेक्षक/नियंत्रण हेतु जनपद स्तर पर प्रवर्तन टीमे गठित की गई है।
जिलाधिकारी ने ग्राम खुसरूपुर विकास खण्ड सतांव की शिकायत प्राप्त होने पर जांच कराई। जांच के दौरान अनियमितता पाये जाने पर उचित दर विक्रेता धीरेन्द्र बहादुर सिंह के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अनियमित 1955 के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज कराई गई। इसी प्रकार विकास खण्ड डीइ के ग्राम सभा रायपुर टोडी में सार्वजनिक वितरण प्राणाली उचित दर विक्रेता जमुना प्रसाद के द्वारा खाद्यन्न वितरण में अनियमितता पाये जाने पर आवश्यक वस्तु निगम की धारा तहत एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये।
अनुज मौर्य रिपोर्ट