और जब जिलाधिकारी ने कार्यो में लापरवाही करने वाले 2 कानूनगो सहित 25 लेखपालों को दिखाया उनकी सही जगह

315

रायबरेली। जहां पर दिल्ली सहित प्रदेश के तमाम जिले वायु प्रदूषण से ग्रसित होते जा रहे हैं, जिसका दुष्प्रभाव दीपावली के बाद एक हफ्ते तक रायबरेली में देखने को मिला। प्रकृति के साथ खिलवाड़ हो रहा है। लाख समझाने के बाद भी जिम्मेदार लोग इस पर अपनी भूमिका निभाने के लिए सक्षम नहीं हो पा रहे हैं,इसी क्रम में रायबरेली जिला अधिकारी का सराहनीय कदम उठाते हुए इन पर विशेष कार्रवाई करते हुए पराली जलाने के मामले पर डीएम शुभ्रा सक्सेना ने 4 लेखपाल निलंबित किये, 10 लेखपाल व एक कानूनगो पर विभागीय कार्यवाही की संस्तुति, 2 कानूनगो व 9 लेखपालों को शीघ्र स्पष्टीकरण देने के आदेश, डीएम की कार्यवाही से मचा हड़कम्प। गौरतलब है कि जब से जिलाधिकारी महोदय ने जनपद में कार्यभार ग्रहण किया है। तब से प्रत्येक मामले को बड़ी गंभीरता से लेती रही है। मामला जब लेखपाल, कानूनगो का है ! लाख- लाख बार समझाने पर भी बातें नहीं मानी और तब कार्यवाही का शिकार हुए काश अगर समय रहते अपनी जिम्मेदारी को समझते तो इन पर कार्यवाही न होती अब देखना ये होगा इस कार्यवाही से अन्य विभागों के कर्मचारी व अधिकारियों की नींद खुलती है या उन्हें भी इसी तरह कार्यवाही के लिए तैयार रहना होगा।

अनुज मौर्य/मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

Previous articleअज्ञात वाहन की टक्कर ने दो युवकों की छीन ली जिंदगी
Next articleतो आखिर क्यों 3 दिन बाद किया गया मृतक विजय कुमार का अंतिम संस्कार