और जब जिलाधिकारी ने फिर पेश की मानवता ,पल भर में पहुँच गया इन बच्चो के पास राशन

187

रायबरेली न्यूज डेस्क

जहां कोरोना वायरस देशभर में कहर मचाए हुए हैं।हजारों की संख्या में मौते हो चुकी हैं, लाखों की संख्या में लोग चिकित्सीय देखरेख में रखे गए हैं। संक्रमित हैं क्वॉरेंटाइन मे भी रखे गए हैं। प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशो और अपीलों का पालन जनता द्वारा किया जा रहा है। वहीं समाचार पत्र कंचन टुडे की टीम और जिला प्रशासन की सक्रियता से गरीब और आवश्यकतामंद परिवारो को भोजन राशन पहुंचाने की मुहिम में उत्तर प्रदेश प्रमुख संवाददाता अनुज मौर्य की कोशिश में पंख तब लग गए जब जिलाधिकारी महोदया शुभ्रा सक्सेना ने फिर एक कुशल अधिकारी और मानवता की मिसाल दी। और त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम दुर्गापुर (बनापार) तहसील डलमऊ रायबरेली के रहने वाले अनाथ बच्चों को मदद पहुंचाने का जन सराहनीय कार्य किया।यह सूचना कंचन टुडे टीम के प्रमुख द्वारा ही दी गई थी । कंचन टुडे की मुहिम जो किसी भी आवश्यकता मंद परिवार के लिए 24 घंटे समस्याओं की जानकारी प्राप्त करने और लाभ पहुंचाने की मुहिम मे जुटा है ।कोरोना वायरस के खिलाफ योद्धा बनकर खड़ा है। कँचन टुडे मीडिया समूह जो अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाता है।देश, प्रदेश और रायबरेली वासियों को अपना परिवार बनाकर सूचना के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ता चला जा रहा है। बच्चों और क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी महोदय की इस कार्यशैली की भूरि-भूरि प्रशंसा की। दूसरी तरफ देखा जाए तो जनपद में शांति व्यवस्था और लोगों की आवश्यकताओं की आपूर्ति जो इस समय की प्रबल समस्या हैं।इसको बहुत ही सलीके से सुलझा रही हैं और किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो रही। दुर्गापुर गांव के बच्चे ज्योति उम्र 18 वर्ष पुत्री स्वर्गीय राजेश कुमार,मोती 16 वर्ष,जितेंद्र11 वर्ष,स्वाति 6 वर्ष जिनके ऊपर से माता-पिता दोनों का साया उठ चुका है। अनाथ हैं अभी तक उनका गुजारा बड़ी मुश्किल से हो पा रहा था, तभी देश के ऊपर महामारी कहर बन कर टूट पड़ी हैं।
और ये बच्चे बुरी तरह तंगी से जूझ रहे थे सूचना मिलने पर कंचन टुडे की टीम ने जिलाधिकारी महोदय के संज्ञान में यह जानकारी दी जिला अधिकारी महोदय ने तत्काल उप जिलाधिकारी के और स्थानीय लेखपाल, सचिव के माध्यम से पात्र गृहस्थी का राशन कार्ड बनाने के लिए आदेशित किया और सभी यूनिटों के लिए राशन सामग्री और तत्काल व्यवस्था मे भोजन पैकेट की भी व्यवस्था अधिकारियों द्वारा इन बच्चों तक पहुंचाई गई। अंतर्राष्ट्रीय जनाधिकार परिषद के जिला अध्यक्ष और मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव ने भी यूपी प्रमुख श्री अनुज मौर्य जी की प्रशंसा की और जिला अधिकारी शुभ्रा सक्सेना की कार्यशैली को सराहा और कहा कि यह रायबरेली के लिए बहुत ही गर्व का विषय है कि माननीय जिला अधिकारी कोरोना वायरस को लेकर प्रत्येक क्षण चिंतित रहती हैं और सभी अधिकारियों को मुस्तैद रखती हैं।

अनुज मौर्य/मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

Previous articleकोरेनटाइन सेंटर से भागे 43 लोगो पर लिखा गया मुक़दमा
Next articleवार्ड सदस्य काजल त्रिवेदी की अगुवाई में वार्डों को कराया गया सेनीटाइज