और जब डेंगू मामले को लेकर जाँच करने पहुँची नोडल अधिकारी

59

महराजगंज रायबरेली
प्रदेश में डेंगू मरीजो क़ी संख्या में अचानक इजाफा होने एवं मौतें होने से हड़कंप मचता देख प्रशासन भी खासा सक्रिय होता दिखाई पड़ रहा जिसके तहत शनिवार क़ो क्षेत्र में मिले दो डेंगू मरीजो क़ी स्थिति का जाएजा लेने जिले क़ी प्रभारी अधिकारी कंचन वर्मा पहुंची इस दौरान नोडल अधिकारी ने सीएचसी का भी निरीक्षण किया।
बताते चले क़ी कुछ दिनो पूर्व चंदापुर गांव के नया का पुरवा एवं कस्बे के पैगम्बर नगर वार्ड में डेंगू मरीज मिलने क़ी सूचना पर उनके स्वास्थ्य क़ी स्थिति जानने क़ो नोडल अधिकारी कंचन वर्मा एवं सीडीओ ईशा प्रिया पहुंची। चंदापुर गांव पहुंचने के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा एएनएम सेंटर एवं गांव क़ी साफ सफाई का भी निरीक्षण किया गया जहां सब दुरुस्त मिला। इस दौरान पैगम्बर नगर पहुंच नोडल अधिकारी ने डेंगू मरीज सबा खातून का हाल जाना जिनका स्वास्थ्य ठीक मिला। किन्तु घर के सामने नाली में पानी भरा होने पर अधिकारी द्वारा ईओ क़ो नाली ठीक कराने के निर्देश दिए। जहां से होकर प्रशासनिक अमला सीएचसी पहुंचा जहां कोरोना टीका सेंटर, औषधि वितरण केन्द्र, भंडारण, आईएलआर कक्ष सहित महिला वार्ड का जाएजा लिया। जहां साफ सफाई चाक चौबंद नजर आई एवं नोडल अधिकारी भी संतुष्ट दिखी।


नोडल अधिकारी के निरीक्षण क़ी सूचना पर बदरंग एवं अव्यवस्थित दिखने वाले सरकारी अस्पताल में हड़कंप मच गया। अस्पताल क़ो नीट एंड क्लीन कराने में अधीक्षक डा.राधाकृष्णा स्वयं सफाई कर्मियों क़ो निर्देश देते एवं पसीना बहाते दिखाई पड़े। इस दौरान एसडीएम सविता यादव एवं तहसीलदार ऋचा सिंह के भी कई चक्कर सीएचसी में ऊपर से नीचे तक चक्कर लगते रहे। खैर नोडल अधिकारी के आने पर सब ”आल इज वेल” दिखा जिसमे नगर पंचायत के सफाई कर्मियों एवं ईओ अविनाश शुक्ला क़ी बड़ी भूमिका रही।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleकुर्सी प्रेम ऐसा,तबादला होने के 2 महीने बाद भी नहीं छोड़ रहे युवा कल्याण विभाग के बाबू अपनी कुर्सी
Next articleआखिर धर ही लिए गए पूर्व जिला पंचायत सदस्य, करे थे ये कांड