और जब धान लदी ट्रालियां पहुँच गई सीधे कोतवाली

40

महराजगंज रायबरेली
किसान कल्याण एसोसिएशन क़े बैनर तले किसानो द्वारा मंडी समिति में चल रहे अनिश्चित कालीन धरना स्थल पर पहुंचे तहसीलदार विनोद कुमार को मंडी स्थित धान खरीद केन्द्रों पर व्यापारियो क़ी धान खरीद होने एवं केन्द्र प्रभारी द्वारा भ्रष्टाचार किए जाने क़ी शिकायत क़ी गयी। शिकायत मिलने पर तहसीलदार विनोद कुमार सिंह द्वारा धान खरीद केन्द्र का औचक निरीक्षण कर कई व्यापारियो क़े धान लदी टैक्टर ट्राली को थाने पहुंचाया गया। जिससें हड़कंप देखने को मिला।
बताते चले क़ी किसानो क़े मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चौधरी चरण सिंह क़ी जयंती पर क्षेत्र क़े किसानो द्वारा धान खरीद में हो रही धांधली को लेकर अनिश्चितकालीन धरने क़ी शुरुआत क़ी। मंगलवार को धरना स्थल पर पहुंचे तहसीलदार विनोद कुमार सिंह को किसान नेताओं ने ज्ञापन सौंपा, इस दौरान किसान नेताओं एवं तहसीलदार क़ी तू-तू,मै-मै भी हुई। मौके पर मंडी स्थित धान खरीद केन्द्र पर बिना टोकन धान लदी खड़ी ट्रालियों को तहसीलदार विनोद कुमार सिंह द्वारा कोतवाली पुलिस क़ी मदद से थाने पहुंचाया गया। इस दौरान धान व्यापारियो में हड़कंप देखा गया, वही टोकन लेकर धान ट्राली लगाए किसानो ने समय से तौल ना कराए जाने क़ी शिकायत क़ी । मौक़े पर तहसीलदार द्वारा टोकन रजिस्टर एवं कम्प्यूटरी कृत तौल यंत्र का निरीक्षण किया जिसमे कई खामियां देखने को मिली। प्रकरण में तहसीलदार विनोद कुमार सिंह द्वारा किसानो का धान खरीद कराने एवं व्यापारियो क़ी तौल होती पाए जाने पर कठोर कार्यवाही किए जाने को केन्द्र प्रभारियों को सचेत किया। मौके पर किसान कल्याण एसोसिशन क़े राष्ट्रीय अध्यक्ष लालता शुक्ल, अरविंद जायसवाल, सदाशिव पांडेय, रामफेर पाल, राम सनेही यादव, राकेश सिंह, रंजीत सिंह, संजय सिंह सहित अन्य लोगो मौजूद रहे।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleअनियंत्रित होकर बोलेरो पलटी ,4 घायल
Next articleकिसान बिल के खिलाफ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने एसडीएम व विधायक प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन