मोटरसाइकिल व अवैध हथियारों के साथ दो अभियुक्त चढें पुलिस के हत्थे
लालगंज-रायबरेली –लालगंज कोतवाली क्षेत्र पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के सूक्ष्म पर्यवेक्षण में अभियुक्त सज्जन यादव पुत्र रमेशर यादव निवासी ग्राम पूरे मगरहन मजरे लालूमऊ थाना लालगंज जनपद रायबरेली के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर एक अदद जिओ कीपैड मोबाइल व ₹130 नगद व एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल हीरो सुपर स्प्लेंडर नंबर UP33BC 6849( परिवर्तित नंबर प्लेट) जिसका सही नंबर UP33BA 8456 व अभियुक्त गुड्डू उर्फ सूर्य प्रताप सिंह पुत्र रामदेव सिंह निवासी रणगांव थाना लालगंज जनपद रायबरेली के कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर व ₹100 नगद व मोटरसाइकिल संयुक्त रूप से दोनों अभियुक्त गण के कब्जे से बृजेंद्र नगर पेट्रोल पंप के मुखबिर की सूचना पर दबोचे गए जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। चोरी की गई बरामद उपरोक्त मोटरसाइकिल के संबंध में थाना कोतवाली नगर रायबरेली में मुकदमा पंजीकृत है। जिसके संबंध में सूचना कोतवाली नगर रायबरेली को प्रेषित की गई। बरामदगी करने वाली टीम- कस्बा चौकी इंचार्ज महेश कुमार यादव , कांस्टेबल मुकेश सिंह ,कांस्टेबल रामनरेश ,कांस्टेबल उत्तम कुमार, कांस्टेबल महेश विश्वकर्मा पुलिस टीम मिलकर कामयाबी हासिल की।
अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट