और जब सगी बहने कूद गई नहर में कारण था ये

77

पिता की डांट से नाराज लड़कियां नहर में कूदी

डलमऊ रायबरेली – पिता की डांट से नाराज दो बालिकाओं ने आत्महत्या करने के प्रयास से नहर में कूद गई सूचना पर पहुंची पीआरवी के सिपाहियों ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को बचा लिया ।
जानकारी के अनुसार डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे नांही मजरे कर्कशा गांव की दो बालिकाओं ने घर में किसी बात को लेकर लड़कियों को उसके पिता ने डांट दिया जिसकी वजह से कुछ दूरी पर नरसवाँ गांव के पास नहर में कूदकर जान देने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे पीआरवी के सिपाही विष्णु कुमार मिश्रा और चालक भूपेंद्र सिंह ने ग्रामीणों की मदद से दोनों बालिकाओं की जान बचा ली है बताया जाता है कि दोनों बालिकाएं नहर में कूदने से पहले कांच को पीसकर खाने का प्रयास किया लेकिन कांच किस का खाने का उनको मौका नहीं मिला तो दोनों लड़कियां घर से निकलकर नरसवां गांव के पास नहर पर पहुंची जिसमे छोटी वाली लड़की नहर में कूद गई और छोटी बहन को बचाने के चक्कर मे बड़ी बहन भी नहर में कूद गई जब दोनों डूबने लगी तो वही पास में जानवर चरा रहे ग्रामीणों ने डायल 112 पर फोन कर सूचना दी मौके पर पहुंचे सिपाहियों ने ग्रामीणों की सहायता से दोनों लड़कियों की जान बचा ली ग्रामीणों ने पुलिस के सिपाहियों की प्रशंसा की है।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसड़क सुरक्षा सप्ताह क़े तहत राहगीरों को निःशुल्क मास्क वितरित किये गए
Next articleजब बिजली ही बिजली कर्मचारी के लिए बन गई यमराज