और जब सीडीओ की गाड़ी को क्यो रोक लिया महिलाओं ने

46

सलोन,रायबरेली।अवैध कब्जे की शिकायत को लेकर मंगलवार को सलोन देहात के अवना सदरा की सैकड़ो महिलाओ व ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकार पीयूष गोयल की गाड़ी रोककर न्याय की गुहार लगाई।जहाँ एक तरफ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई से मिलने के लिए स्थानीय प्रसाशन ने ग्रामीणों को रोकने की पुरजोर कोशिश की थी,लेकिन ग्रामीणों ने सीडीओ की गाड़ी रोककर प्रसाशन की बिछाई बिसात पर पानी फेर दिया।
जानकारी के मुताबिक ग्राम सभा सलोन देहात की सैकड़ो महिला पुरुष ने सीडीओ का घेराव किया।इसी ग्राम सभा की गाटा संख्या 388 पर एक राइसमिल मालिक सुरेश गुप्ता व गांव के ग्रामीणों का कब्जा था।जिसमे स्थानीय प्रशासन ने पुलिस बल के साथ तीन माह पूर्व ग्रामीण महिलाओ के आवासीय कब्जे को गिराया था।जबकि उसी गाटा संख्या पर राइसमिल मालिक सुरेश गुप्ता द्वारा अवैध कब्जा वर्तमान में बरकरार है।बार बार ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी राइसमिल मालिक का अवैध निर्माण नही गिराया गया।जिसपर मंगलवार को महिलाओ के सब्र का बांध टूट गया।और तहसील दिवस के कार्यक्रम से निकल रहे सीडीओ की गाड़ी को रोककर सलोन देहात के ग्रामीणों ने भू माफिया के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें जवाब चाहिए कि सलोन तहसील प्रशासन राइसमिल मालिक पर इतनी मेहरबान क्यो है। वही सलोन देहात के ग्राम सभा सलोन देहात की ग्राम प्रधान गेंदा देवी ने भू माफिया राइसमिल मालिक के विरुद्ध अवैध कब्जा की शिकायत की है।ग्राम प्रधान ने बताया कि गाटा संख्या 390, 388 रास्ता है।और 402 नम्बर पर नाली वा यूपी.एस.आई.डी. सी.के पार्क पर अवैध कब्जा कर राइसमिल का प्लांट लगा दिया गया है।जिसका अभिलेखों में नाली और यूपी.इस.आई.डी. सी.के पार्क दर्ज है।सलोन देहात के सैकड़ो ग्रामीणों ने कहा कि अगर भू माफिया राइसमिल मालिक सुरेश गुप्ता के विरुद्ध प्रसाशन ने उनकी फरियाद को कूड़े के ढेर में फेंका तो पीडित ग्रामीण मुख्यमंत्री योगी जी से सीधे मिलकर राइसमिल मालिक के अवैध कब्जे की शिकायत करेंगे।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleज्वैलर्स की दुकान में हुई लाखों की लूट,लुटेरों के हौसले बुलंद
Next articleपवित्र रिस्ते में आई कड़वाहट को भूल फिर एक हुए लकी और संगीता